हनुमान नगर में ऐसे मेडिकना होने से आम से खास लोग होंगे लाभान्वित  : अवधेश नारायण सिंह

हनुमान नगर में ऐसे मेडिकना होने से आम से खास लोग होंगे लाभान्वित  : अवधेश नारायण सिंह

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

# पटना में ऐसे मेडिकना स्टोर के खुल जाने से सभी प्रकार के दवा अब सुलभ होगा : मंगल पांडेय

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, पटना (बिहार )

बिहार की राजधानी पटना   कंकड़बाग के हनुमान नगर में मेडिकाना स्टोर का उद्घाटन शुक्रवार को बिहार विधान परिषद के सभापति  अवधेश नारायण सिंह एवं बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री  मंगल पांडेय,बिहार कांग्रेस अध्यक्ष सह विधान पार्षद  मदन मोहन झा , विधान पार्षद   केदारनाथ पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत उद्घाटन की।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए  अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि हनुमान नगर में एक ऐसी अच्छी मेडिकल स्टोर की आवश्यकता थी जहां हर प्रकार की दवाइयां उचित मूल्य पर मिले। श्री सिंह ने कहा कि इस मेडिकाना की शुरुआत के बाद अब आम से खास लोगों को काफी सहूलियत होगी ।

वहीं बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री  मंगल पांडेय ने इस मेडिकाना के संचालक  आनंद पुष्कर का हौसला बढ़ाते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की। श्री पांडेय ने कहा कि बिहार में इन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में डेंटल क्लिनिक, मेडिकाना मेडिकल स्टोर इत्यादि के क्षेत्र में कार्य कर संपूर्ण बिहार के लोगों के लिए जो राहत पहुचा रहे है वे काबिले तारीफ है। आने वाले दिनों में इससे बिहार के काफी लोग लाभान्वित होंगे।

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष सह विधान पार्षद मदन मोहन झा ने कहा कि कंकड़बाग में ऐसी मेडिकल स्टोर होने से लोगों को बहुत ऐसे दवाइयों के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा । बहुत ऐसे दवाइयां है जिसके लिए लोग बाहर से मंगवाते हैं जो यहां उचित मूल्य पर मिलेगा।

मौके पर मेडिकाना समूह के राहुल कुमार, वरुण कुमार, वेदांता अस्पताल के डॉक्टर अरुण कुमार ,डॉक्टर विवेकानंद, डॉक्टर शिप्रा राय, डॉक्टर विष्णु कांत पांडे, केदारनाथ डेंटल केयर के डॉक्टर आलोक रंजन के अलावा सैकड़ों की तादाद में शिक्षक नेता मौजूद थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान पार्षद  केदारनाथ पांडे ने की।  इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस स्टोर से हनुमान नगर, विजयनगर, मलाही पकड़ी, खेमनीचक के अलावा पूरे पटना एवं बिहार के अन्य जिलों की बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा ।वहीं मंच संचालन व धन्यवाद ज्ञापन मेडिकना के संचालक आनंद पुष्कर ने की।

यह भी पढ़े

Raghunathpur:अमवारी में नवविवाहिता की हत्या मामले में पति,सास,ससुर व तीन ननद के खिलाफ  प्राथमिकी दर्ज

सीवान में बन्द जेनरेटर से तार छुड़ाने गए मजदूर की करंट लगने से हुई मौत

  दीवार  गिरने से महिला समेत तीन दबकर जख्मी

छपरा के भेल्‍दी में करंट लगने से बिजली मिस्‍त्री बेहोश

Leave a Reply

error: Content is protected !!