बेतिया में पुलिस का विशेष अभियान:22 अपराधी गिरफ्तार, 10 किलो गांजा और 210 लीटर शराब जब्त, 1.56 लाख जुर्माना वसूला
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेतिया जिले में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस ने रविवार रात से लेकर सोमवार तक विशे पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने सोमवार को प्रेसवार्ता में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत 8 तस्करों को पकड़ा गया। इनके पास से 10 किलो 400 ग्राम गांजा, 210.320 लीटर अवैध शराब, 2 मोटरसाइकिल और 1 कार बरामद की गई।
वारंटी अपराधियों की भी हुई धरपकड़ पुलिस ने फरार और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की। इसमें 11 अपराधियों को विभिन्न वारंट के तहत गिरफ्तार किया गया। 17 आरोपी गैर-जमानतीय वारंट में पकड़े गए। इस कार्रवाई से अपराधियों में खौफ का माहौल है ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जुर्माना अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी शिकंजा कसा गया।
कुल 1 लाख 56 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। आमजन में बढ़ा भरोसा एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने कहा, “शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए आगे और सख्ती की जाएगी।” उन्होंने आम जनता से कानून का पालन करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। पुलिस की सख्ती से अपराधियों में डर पुलिस की कार्रवाई से जिले में अपराधियों में डर और आम जनता में राहत का माहौल बना है। लोग सुरक्षा को लेकर अब ज्यादा आश्वस्त नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़े
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने प्रथम सतर्कता सम्मान समारोह का किया आयोजन
छात्राओं को परेशान करने वाले युवको पर 25,000 रूपया का किया गया चालान
सिधवलिया की खबरें : सावन के प्रथम सोमवारी को शिवालयों में जलाभिषेक करने को उमड़ी भीड़