विशेष निगरानी इकाई टीम ने की बड़ी कार्रवाई, बीडीओ और अकाउंटेंट को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के अररिया जिला में विशेष निगरानी इकाई टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी और अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है। टीम का कहना है कि उन्हें डेढ़ लाख रुपये घूस लेते हुए गिरफ़्तार किया गया है।
निगरानी DSP चंद्रभूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि अररिया जिला के रानीगंज प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी रितम कुमार चौहान और अकाउंटेंट आदित्य प्रियदर्शी को गिरफ्तार कर दोनों से पूछताछ की जा रही है।
इस संबंध में विशेष निगरानी इकाई टीम का कहना है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी और अकाउंटेंट पर एक योजना से संबंधित भुगतान की एवज में रिश्वत मांगने का आरोप था। शिकायत मिलने के बाद निगरानी इकाई ने मामले की जांच की और फिर एक ट्रैप टीम बनाकर दोनों अधिकारियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से घूस की पूरी राशि जप्त कर ली गई है। कार्रवाई की पुष्टि निगरानी इकाई के डीएसपी चंद्रभूषण ने की है। निगरानी इकाई के डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि शिकायत की सच्चाई जांच में सामने आने के बाद कार्रवाई की गई। ट्रैप टीम ने पूरी योजना के तहत रानीगंज प्रखंड कार्यालय में छापेमारी की और दोनों को रिश्वत की राशि लेते हुए दबोच लिया।
गिरफ्तार अधिकारियों को निगरानी थाना पटना ले गई, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। निगरानी विभाग की टीम के अधिकारी ने बताया कि ऐसे मामलों पर नजर बनी हुई हैं। टीम ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई किसी भी प्रकार की रिश्वत मांगने की शिकायत तुरंत विभाग को दें।
यह भी पढ़े
दो होटलों में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, ऑनर गिरफ्तार
सरकार जागेगी भी या बैठकर सिर्फ तमाशा देखती रहेगी!
भागलपुर में हथियार बेचने जा रहे 2 युवक कट्टा के साथ गिरफ्तार
मोतिहारी में महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत
यूट्यूबर मनीष कश्यप पटना के निजी अस्पताल में भर्ती है!
क्या मनीष कश्यप के पाक सेना प्रमुख मौलाना मुनीर से निजी संबंध है?