स्कूल में आयोजित हुआ स्पोर्ट्स बाल मेला, बच्चों में दिखा उत्साह
श्रीनारद मीडिया, बड़हरिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया के प्रखंड के उत्क्रमित कन्या उर्दू मध्य विद्यालय धराजपुर में गुरुवार दोपहर वार्षिक बाल मेले का आयोजन किया गया। बाल मेला सह स्पोर्ट्स मिट सह अभिभावक संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक शाहनवाज अहमद ने की।जबकि कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक जगदीश कुमार ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि मुखिया कमलेश्वर कुमार सिंह व सरपंच गौरीशंकर सिंह ने कहा कि बाल मेले जैसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वार्षिक बाल मेला बच्चों के सर्वांगीण विकास, रचनात्मकता और प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण उत्सव है।वहीं एचएम शाहनवाज अहमद ने बताया कि इस आयोजन में खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विज्ञान प्रदर्शनी और हस्तकला गतिविधियां आदि शामिल हैं। स्पोर्ट्स बाल मेला के दौरान खेल के साथ-साथ कई मनोरंजक और शैक्षणिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में खेल के प्रति रुचि विकसित करना, उनके शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देना और उनमें टीम भावना वअनुशासन सिखाना था। खेल प्रतियोगिताओं के दौरान विद्यालय परिसर बच्चों की तालियों और उत्साह से गूंज उठा।बच्चों में काफी उत्साह-उमंग देखा गया।
कार्यक्रम के समापन पर सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार ने भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प दुहराया। इस मौके पर शिक्षक जफर इमाम, नंदलाल शर्मा, संतोष वर्मा, इमरान अहमद,भैरवलाल मिश्र,दीपशिखा, निशा कुमारी, दिव्या चतुर्वेदी, शिल्पा पांडेय, सेविका मालती देवी,वार्ड सदस्य आफताब आलम,नौशाद अली सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे.
यह भी पढ़े
मारुतिनंदन महायज्ञ को हुआ धर्म ध्वजारोहण, श्रद्धालुओं ने लिया संकल्प
भक्ति जागरण में रातभर भक्ति गीतों पर खूब थिरके श्रोता
बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में हुई विकसित भारत-जी रामजी पर व्यापक चर्चा
बिहार में फरवरी महीने में रविवार को भी निबंधन कार्यालय खुले रहेंगे
क्या हमारे समाज को गांधी की आवश्यकता है?
वैश्विक तनाव के बीच गांधी के सिद्धांतों की प्रासंगिकता
पटना हॉस्टल कांड में CID ने SIT की जांच पर सवाल उठाए हैं,क्यों?

