वर्तमान समय की भागदौड़ भरी जिंदगी में खेलकूद का विशेष महत्व: न्यायमूर्ति
पटना हाई कोर्ट क्रिकेट लीग का हुआ भव्य आग़ाज़, न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद ने किया शुभारंभ:
श्रीनारद मीडिया, पटना, (बिहार):

वर्तमान समय की भागदौड़ भरी जिंदगी में खेलकूद का विशेष महत्व है। क्योंकि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करता है, बल्कि मानसिक तनाव को कम कर सकारात्मक सोच को भी बढ़ावा देता है। उक्त बातें उच्च न्यायालय पटना के न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद ने क्रिकेट लीग के भव्य शुभारंभ के दौरान कही। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजन अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच आपसी सौहार्द, टीम भावना, अनुशासन और सहयोग को मजबूत करते हैं, जो कार्यस्थल के वातावरण को भी बेहतर बनाते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि पटना हाई कोर्ट क्रिकेट लीग आज से प्रारंभ होकर आगामी 25 जनवरी को फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न होगी। यह लीग प्रत्येक शनिवार और रविवार को, यानी अवकाश के दिनों में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता के लिए पटना हाई कोर्ट के कर्मचारियों को कुल 20 टीमों में विभाजित किया गया है, जिनके बीच रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबले खेले जाएंगे।
बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक वीर कुंवर सिंह पार्क में शनिवार को पटना उच्च न्यायालय क्रिकेट लीग का भव्य शुभारंभ पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उत्साहवर्धन करने के बाद स्वयं मैदान में उतरकर बल्ले से गेंद का सामना करते हुए लीग का औपचारिक शुभारंभ किया, जिससे खिलाड़ियों में जोश और ऊर्जा का संचार हुआ।
लीग के शुभारंभ के साथ ही खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस आयोजन में पटना उच्च न्यायालय कर्मचारी एवं पदाधिकारी संघ के महासचिव ओमकार झा के साथ नीरज कुमार, ब्रजेश कुमार, संतोष कुमार चौहान, प्रकाश रंजन, करण राज मेहता, बृजेश कुमार समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : कुशहर बालू मंडी के पास 242 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत
विश्व हिंदी दिवस और वेनेजुएला संकट
भाषाई सौहार्दता के परिप्रेक्ष्य में भारतीय भाषाओं की महत्ता
ड्रग्स के खिलाफ 31 मार्च से चलेगा तीन साल का राष्ट्रव्यापी अभियान

