भीष्म कुण्ड बाण गंगा तीर्थ मन्दिर में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा 15 मार्च से प्रारंभ : महंत जय नारायण दास

भीष्म कुण्ड बाण गंगा तीर्थ मन्दिर में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा 15 मार्च से प्रारंभ : महंत जय नारायण दास

श्रीनारद मीडिया, वैध पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

भीष्म कुण्ड बाण गंगा तीर्थ मन्दिर में किया गया पूजा पाठ अनुष्ठान से दरिद्रता से मुक्ति और मोक्ष दिलाता है
कथा आयोजन में देश विदेश से संत,महंत महामंडलेश्वर भाग लेंगे

कुरुक्षेत्र 3 मार्च : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के प्राचीन महाभारतकालीन तीर्थ भीष्म कुण्ड बाण गंगा मन्दिर गांव नरकातारी में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन मन्दिर के महंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर जय नारायण दास जी महाराज के सानिध्य में किया जा रहा है।
महाराज जी ने बताया कि श्रीमद् भागवत महापुराण कथा 15 मार्च से 22 मार्च तक चलेगी।

15 मार्च को प्रातः 10 बजे क्लश शोभायात्रा का आयोजन होगा और दोपहर 3 बजे कथा प्रारंभ होगी, सांय 6 बजे आरती होगी।
22 मार्च को कथा समापन हवन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

महंत जय नारायण दास महाराज ने बताया कि यह वही स्थान है जहां भीष्म पिता शय्या पर लेटे हुए थे और अर्जुन द्वारा अपने बाण से गंगा जी को प्रगट कर भीष्म पिता को गंगा जल पिला कर तृप्त किया था और पितामह के मुख से निकले संदेश भगवान विष्णु जी के 1008 नाम विष्णु सहस्रनाम पुस्तक का जन्म हुआ।
महाराज जी ने बताया कि भगवान विष्णु जी की आराधना करने वाला व्यक्ति कभी भी दरिद्र नहीं रहता और इस स्थान पर किया गया पूजा पाठ अनुष्ठान काया को निरोगी रखता है, उदरपूर्ति की कोई कमी नहीं रहती और मोक्ष का भी अधिकारी बन जाता है।

भीष्म कुण्ड बाण गंगा मन्दिर में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा को लेकर गांव नरकातारी वासियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
समस्त गांववासी इस आयोजन में पूर्ण सहयोग कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!