एसएसपी, सारण ने देर रात्रि तक दाउदपुर, एकमा एवं रसूलपुर थाना का किया गया औचक निरीक्षण एवं दिए विभिन्न दिशा-निर्देश
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

दिनांक 26 जनवरी 2026 को वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा देर रात्रि दाउदपुर, एकमा एवं रसूलपुर थाना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थानों के अभिलेखों की अद्यतन स्थिति, लंबित कांडों की समीक्षा, विधि-व्यवस्था संधारण, फरियादियों के प्रति पुलिस व्यवहार, मालखाना, हाजत, साफ-सफाई व्यवस्था तथा पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की कार्यशैली का गहन अवलोकन किया गया।
निरीक्षण के क्रम में एसएसपी, सारण द्वारा संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन, नियमित एवं प्रभावी गश्ती सुनिश्चित करने, संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखने, आमजन की शिकायतों का त्वरित, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निपटारा करने तथा नागरिकों के साथ शालीन, संवेदनशील एवं सहयोगात्मक व्यवहार बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में दाउदपुर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर सघन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया, जिसमें वरीय एसएसपी महोदय स्वयं भौतिक रूप से उपस्थित रहकर वाहनों की जांच-पड़ताल की। वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों के अनुपालन, संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी एवं सुरक्षा मानकों की गहन जांच की गई।
निरीक्षण कार्यक्रम के उपरांत वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर दाउदपुर थाना में आयोजित भोज में सहभागिता करते हुए सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ समय बिताए तथा उन्हें कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं जनसेवा के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किए।
यह भी पढ़े
औरंगाबाद पुलिस, सीआरपीएफ की नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन
बिहार में 2 प्रॉपर्टी डीलरों की गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका
सीवान जिले में चर्चित लाली यादव हत्याकांड का मुख्य शूटर एवं सहयोगी हथियार के साथ गिरफ्तार

