एसएसपी सारण ने सभी एसडीपीओ के साथ थानों की समीक्षा बैठक की दिए अहम निर्देश”
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण की अध्यक्षता में पुलिस केंद्र, सारण में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) उपस्थित थे।
बैठक में जिले के विभिन्न थानों से जुड़ी समस्याओं, पुलिस बल/पदाधिकारियों की उपलब्धता, वाहनों की स्थिति तथा अन्य प्रशासनिक एवं विधि-व्यवस्था संबंधी महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे थानों में सुधार, संसाधनों के उचित उपयोग और जनता के साथ बेहतर संवाद सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि कानून व्यवस्था और पुलिस सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो सके।
सारण पुलिस जनता की सुरक्षा और सेवा में हमेशा तत्पर है और सभी प्रकार की अपराध नियंत्रण एवं प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने हेतु कर्तव्यनिष्ठ है।
एसएसपी सारण ने स्पीडी ट्रायल एवं अपराध से अर्जित संपत्ति जप्ती को लेकर किया समीक्षा बैठक
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण की अध्यक्षता में समाहरणालय, सारण में जिला अभियोजन पदाधिकारी एवं सरकारी वकीलों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन (Speedy Trial), गंभीर कांडों की अद्यतन स्थिति तथा अपराध से अर्जित संपत्ति की जब्ती/जप्ती से संबंधित मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई।
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा सभी चिन्हित मामलों में साक्ष्यों की उपलब्धता, गवाहों की समय पर उपस्थिति एवं विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही, संपत्ति जप्ती के मामलों में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करने पर विशेष बल दिया गया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य न्यायिक प्रक्रिया को सुदृढ़ करना एवं अपराध नियंत्रण को और अधिक प्रभावी बनाना रहा।
यह भी पढ़े
मुजफ्फरपुर में समस्तीपुर के 3 वांटेड गिरफ्तार
पांच दिवसीय श्रीरुद्र महायज्ञ कलश यात्रा के साथ हुआ प्रारंभ
स्वास्थ्य मंत्री ने जनसंवाद और आभार यात्रा के दौरान मांगा लोगों का आशीर्वाद
स्कूल में आयोजित हुआ स्पोर्ट्स बाल मेला, बच्चों में दिखा उत्साह
मारुतिनंदन महायज्ञ को हुआ धर्म ध्वजारोहण, श्रद्धालुओं ने लिया संकल्प

