मशरक से चोरी गयी अष्टधातु की मूर्तियां बरामद, तीन गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिला के मशरक थाना परिसर से सटे अवस्थित राम जानकी शिव मंदिर में बीते 5 जनवरी को चोरों के द्वारा मंदिर परिसर के गर्भ गृह का ताला काट भगवान राम, मां जानकी और भगवान लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली गई। घटना का सोमवार को थाना परिसर में डीएसपी संजय कुमार सुधांशु ने कांड का उद्भेदन किया।
मौके पर इंस्पेक्टर इंद्रजीत महंतों, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान ,अपर थानाध्यक्ष श्रवण कुमार पाल समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें। डीएसपी ने बताया कि चोरी की घटना का 7 दिनों के अंदर उद्भेदन कर दिया गया हैं। डीएसपी ने बताया कि मशरक के तख्त टोला गांव निवासी अखिलेश तिवारी पिता स्व चन्द्रमा तिवारी, पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के गोपी छपरा गांव निवासी मुन्ना सहनी पिता मोहन सहनी और भोपतपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी संजय सिंह पिता शंभू सिंह को मूर्ति कांड में गिरफ्तार किया और कांड का उद्भेदन किया गया और चोरी गयी मूर्तियां बरामद कर ली गई।
उक्त तीनों अष्टधातु की मूर्ति करीब 200 वर्ष पूर्व का होना बताया गया है। उक्त अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में संलिप्त अपराधी सोनू सहनी के घर से श्रीराम एंव लक्ष्मण की दो अष्टधातु की मूर्तियों बरामद की गयी साथ ही राजन सहनी के फुस के मड़ई में जमीन के नीचे गड़े स्थल से माता जानकी की अष्टधातु की मूर्ति बरामद की गई। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है तथा मामले में अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
हिंदी समाज को जोड़ने वाली सांस्कृतिक शक्ति है — सुनील अम्बेकर
प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में ब्रजनंदन शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई-सुरेंद्र सिंह
प्रेम प्रसंग में मर्डर का खुल गया राज; कैसे की हत्या? गोपालगंज पुलिस ने चार आरोपितों को दबोचा
कुमार आशीष ने संभाला कोशी रेंज के DIG का पदभार, अपराध नियंत्रण को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता
13 को माघ मेला प्रयागराज में धूमधाम से प्रवेश करेंगे ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य

