नीतीश कुमार के विकाश कार्यों को घर घर तक पहुंचाएगा छात्र जदयू सद्दाम
नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का हो रहा विकाश। सद्दाम
सारण जिला छात्र जदयू के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प फिर एक बार नीतीश कुमार सद्दाम
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, छपरा (बिहार):
छपरा सोमवार को उमा नगर डांस ड्रैगन के प्रांगण में सारण जिला छात्र जदयू का सम्मेलन ओम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई सम्मेलन के मुख्य अतिथि छात्र जदयू के सारण जिला अध्यक्ष सद्दाम हुसैन को कार्यकर्ताओं ने फुल माला अंग वस्त्र से भव्य स्वागत किया कार्यक्रम में।
युवा नेता ओम सिंह को छात्र जदयू का सारण जिला उपाध्यक्ष सह मांझी विधानसभा चुनाव प्रभारी मनोनीत किया गया और जिलाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने प्रमाण पत्र दिया और भी कई छात्र जदयू के जिला पदाधिकारी प्रखण्ड अध्यक्ष को प्रमाण पत्र दिया गया सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सद्दाम हुसैन ने कहा की नीतीश कुमार के विकाश कार्यों को छात्र जदयू के कार्यकर्ता पदाधिकारी घर घर तक पहुंचाए छात्र जदयू के एक एक कार्यकर्ता ने 2025 फिर से नीतीश के लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प ले लिया है।
नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकाश हो रहा है 39 लाख युवाओं को रोजगार मिला है आने वाले समय में एक करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना साईकिल पोशाक छात्र वृति एक सौ पच्चीस यूनिट बिजली फ्री वृद्धा पेंशन चार सौ से ग्यारह सौ और महिलाओं के खाते में दस हजार रुपया देना का काम नीतीश कुमार जी कि सरकार कर रही है।
उनसे बेहतर सुन्दर सुशील योग्य बिहार का मुख्यमंत्री कोई हो ही नहीं सकता है सद्दाम हुसैन ने कहा कि गठबंधन के लोगो ने 2005 के पहले बिहार को अंधकार और जंगलराज में धकेल रखा था स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चीया कई किलोमीटर तक पैदल चलकर जाती थी बिहार अब उस अंधकार से बाहर निकल चुका है आज एनडीए सरकार में हर बच्चा साईकिल से स्कूल जा रहा है बिहार लालटेन युग से निकल कर एलईडी की रोशनी में चमक रहा है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थिति रहे जिला उपाध्यक्ष छात्र जदयू ओम सिंह, छात्र जदयू जिला महासचिव इमरान हाशमी, सदर प्रखण्ड अध्यक्ष मो सेराज आलम, छात्र जदयू रिवीलगंज प्रखण्ड अध्यक्ष राजू कुमार यादव , छोटू सिंह, सतीश कुमार, आदित्य सिंह, हनी सिंह आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
आध्यात्मिक शक्ति संचय और अंत:शुद्धिकरण का महापर्व है नवरात्र – डॉ. अभिषेक कुमार उपाध्याय
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन आयोजित
युवा क्रांति रोटी बैंक 5 से 10 अक्टूबर तक करेगा विविध कार्यक्रम