पीएमश्री अयोध्या अग्रवाल सनातन धर्म उच्च विद्यालय में छात्र-संसद चुनाव संपन्न
छात्रों ने उत्साहपूर्वक लिया भाग, नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों ने ली शपथ
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के पचरूखी प्रखंड क्षेत्र के पीएमश्री अयोध्या अग्रवाल सनातन धर्म उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, बड़कागांव में मंगलवार को छात्र-संसद का सांगठनिक चुनाव सांविधानिक प्रक्रिया का पूर्णतः पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों में लोकतंत्र के प्रति जागरूकता और उत्साह का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला।
चुनाव प्रक्रिया में नामांकन, प्रचार, मतदान एवं मतगणना सभी चरणों का विद्यालय प्रशासन द्वारा समयबद्ध एवं पारदर्शी संचालन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक नेसार अहमद की अध्यक्षता में एक चुनाव संचालन समिति गठित की गई थी, जिसके निर्वाचन पदाधिकारी अखिलेश कुमार मिश्र, पीठासीन अधिकारी सुजीत कुमार सिंह और मतदान अधिकारी संतोष तिवारी, अजीत कुमार यादव और आयुष शुक्ला के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण प्रक्रिया निष्पादित हुई।
वरीय शिक्षक अखिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के तहत नामांकन, प्रचार-प्रसार तथा मतदान की सभी गतिविधियाँ समयबद्ध ढंग से संपन्न कराई गईं। शिक्षकों में अखिलेश कुमार मिश्र चुनाव प्रभारी, सुजीत कुमार सिंह पीठासीन अधिकारी तथा संतोष तिवारी, अजीत कुमार यादव और आयुष शुक्ला मतदान अधिकारी की भूमिका में थे। चुनाव के लिए गठित इस समिति ने निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने में अपनी अहम भूमिका निभाई।
चुनाव में छात्रों की सक्रिय भागीदारी रही और मताधिकार का प्रयोग कर उन्होंने अपने प्रतिनिधियों का चयन किया। मतदान पश्चात मतगणना की गई और निर्वाचित छात्र-प्रतिनिधियोंं की घोषणा विद्यालय परिसर में की गई, जिसके अनुसार-
प्रधानमंत्री : सचिन कुमार (कक्षा 9वीं) – उप प्रधानमंत्री : अंशु कुमारी (कक्षा 9वीं)
शिक्षा मंत्री: सोनी सिंह (कक्षा 9वीं) – उप शिक्षा मंत्री: ऋतु सिंह (कक्षा 9वीं)
स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री: अंजली कुमारी (कक्षा 9वीं) – उप स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री: दीपिका (कक्षा 9वीं)
जल एवं पर्यावरण मंत्री: रानी कुमारी (कक्षा 9वीं) – उप जल एवं पर्यावरण मंत्री: नितु कमारी (कक्षा 9वीं)
पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री: आदित्य कुमार माॅंझी (कक्षा 9वीं) – उप पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री: शबनम खातुन (कक्षा 9वीं)
सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री: आकृति कुमारी (कक्षा 9वीं) – उप सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री: तनवीर आलम (कक्षा 9वीं)
निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों ने अपने शपथ-ग्रहण समारोह में विद्यालय के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन हेतु प्रतिबद्धता जताई और कहा कि “हम आपकी समस्याओं और सुझावों को प्राथमिकता देंगे। हमारी कोशिश होगी कि प्रत्येक छात्र-छात्रा की आवाज़ विद्यालय प्रशासन तक अवश्य पहुंचे।”
वरीय शिक्षक सुजीत कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि- “विद्यालय में छात्र-संसद की परिकल्पना विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक मूल्यों से जोड़ने एवं नेतृत्व कौशल के विकास हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण है।”
वरीय शिक्षक अखिलेश कुमार मिश्र ने कहा कि- “छात्र-संसद लोकतंत्र की पहली पाठशाला है। इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों में नेतृत्व, अनुशासन और उत्तरदायित्व की भावना विकसित करती हैं।”
विद्यालय के प्रधानाध्यापक नेसार अहमद ने छात्र-संसद के सांगठनिक चुनाव एवं सहयोग में लगे सभी शिक्षकों के प्रति आभार जताया। छात्र-संसद के सभी छात्र-प्रतिनिधियोंं को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि विद्यालय हित में आपका परामर्श ही हमारा सहयोग होगा। प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को छात्र-संसद के सभी प्रतिनिधियों के साथ हमारी अनिवार्य बैठक होगी, जिसमें हम विद्यालय के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न विंदुओं पर विचार-विमर्श करेंगे।
स्थानीय अभिभावकों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं में राजन कुमार तिवारी, नवीन प्रभात, अरविंद कुमार मौर्य एवं पुष्पा कुमारी के साथ उमाशंकर माॅंझी ने चुनाव प्रक्रिया की सराहना करते हुए सभी छात्र-प्रतिनिधियोंं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि छात्र-छात्राओं को भारतीय लोकतंत्र की नींव से जोड़ने की दिशा में यह एक प्रेरक कदम साबित होगा।
यह भी पढ़े
राजमिस्त्रियों के लिए 10 दिवसीय भूकंप-रोधी मकान निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ
पहले अपराधी का आसरा मुख्यमंत्री आवास से लेकर संसद के घर या विधायक का घर होता था – विनोद सोनकर
सिसवन की खबरें : आदर्श आचार संहिता लागू होते बैनर पोस्टर हटाए गये
रघुनाथपुर : विशाल विजय जुलूस के साथ सम्पन्न हुआ नरहन का मूर्ति विसर्जन
सारण पुलिस ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तथा भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने की किया अपील