इंटर की परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत, दो छात्र घायल
एक ही बाईक पर तीन छात्र सीवान से परीक्षा देकर जा रहे थे घर
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीबी नगर थाना के मजहरूल हक डिग्री कॉलेज तरवारा के पास दो बाइकों के आमने सामने हुई टक्कर में एक की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गये।
मृतक की पहचान बसंतपुर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा निवासी मन्नू कुमार के रूप में हुई। जबकि घायलों की पहचान बसंतपुर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा निवासी रजनीश तिवारी, गेहूं राम, जीबी नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी ओसिहर राम के पुत्र राकेश राम उर्फ ढेलु व संजय राम के पुत्र अनीस राम शामिल है।
बताया जाता है कि बसंतपुर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव के तीन छात्र एक बाइक पर सवार होकर सिवान से इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर घर लौट रहे थे तथा माधोपुर निवासी राकेश राम उर्फ ढेलु व अनीस राम एक बाइक पर सवार होकर तरवारा जा रहे थे। तभी तरवारा स्थित मजहरुल हक डिग्री कालेज के पास दोनों बाइक आपस में टकरा गई।
इसमें सूर्यपुरा निवासी बाइक सवार में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दोनों बाइक पर सवार चार युवक घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने दोनों बाइक जब्त कर ली है।
यह भी पढ़े
छपरा से इंटर की परीक्षा देकर मशरक आ रहे दो छात्रों की सड़क दुर्घटना में मौत, एक घायल
कोशी के चिंतक ललित नारायण मिश्रा की मनाई गई जयंती
भारत सरकार के नया बजट आत्मनिर्भर भारत की अर्थव्यवस्था : आलोक
मिनी ट्रक की चपेट में आयी बाइक,बाइक सवार महिला घायल
बजट से राहत नहीं तो कोई अतिरिक्त भार भी नहीं,कैसे?
भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कारें धूम मचा रही हैं.