छपरा से इंटर की परीक्षा देकर मशरक आ रहे दो छात्रों की सड़क दुर्घटना में मौत, एक घायल

छपरा से इंटर की परीक्षा देकर मशरक आ रहे दो छात्रों की सड़क दुर्घटना में मौत, एक घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में मारा टक्‍कर

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया गांव से इंटर की परीक्षा देने गये दो युवकों की बाइक दुर्घटना में बुधवार की शाम मौत हो गई । वही एक गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया। मामला गौरा ओपी क्षेत्र के नगरा- मशरक रोड पर गौरा के पास एक ट्रक द्वारा ठोकर मार दिए जाने के कारण बाइक सवार दो इंटर परीक्षार्थियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक परीक्षार्थी बुरी तरह से जख्मी हो गया।

गौरा ओपी प्रभारी के अनुसार जिन परीक्षार्थियों की इस दुर्घटना में मृत्यु हुई है। उनमें मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी भास्कर सिंह का पुत्र अमन कुमार और रंजय सिंह का पुत्र आदित्य कुमार का नाम शामिल है। इसी गांव के शैलेश कुमार सिंह का पुत्र देवजंय कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गया।

उसे इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है । पुलिस सूत्रों के मुताबिक उक्त परीक्षार्थी एक अपाची बाइक से छपरा से परीक्षा देकर मशरक अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान गौरा के समीप एक अनियंत्रित ट्रक में उनके बाइक में ठोकर मार दी जिस कारण उक्त दोनों इंटर के परीक्षार्थियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई ।

घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ठोकर मारने वाले ट्रक को जब्त कर लिया जबकि ट्रक चालक घटना के बाद फरार होने में सफल हो गया है। पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उधर मृतकों के घर पर इस घटना की सूचना जैसे ही पहुंची घर में कोहराम मच गया और परिजन बेसुध हो गए।

यह भी पढ़े

इंटर की परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत, दो छात्र घायल

कोशी के चिंतक ललित नारायण मिश्रा की मनाई गई जयंती

भारत सरकार के नया बजट आत्मनिर्भर भारत की अर्थव्यवस्था : आलोक

मिनी ट्रक की चपेट में आयी बाइक,बाइक सवार महिला घायल

बजट से राहत नहीं तो कोई अतिरिक्त भार भी नहीं,कैसे?

भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कारें धूम मचा रही हैं.

Leave a Reply

error: Content is protected !!