अमनौर के छात्रों ने भी मैट्रिक परीक्षा में अपना परचम लहराया

अमनौर के छात्रों ने भी मैट्रिक परीक्षा में अपना   परचम लहराया

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

बिहार बिद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित दशवीं बोर्ड की परीक्षा में अमनौर के छात्र छात्राओं ने भी परचम लहराया है।हरि जी उच्च बिद्यालय के छात्र छात्राओं ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लाकर बिद्यालय ही नही माता पिता का नाम रौशन किया है।इस विद्यालय के छात्र जलालपुर गांव के नितांत कुमार पिता रामा शंकर प्रसाद ने 471 यानी 94.02 प्रतिशत अंक लाकर प्रखण्ड का नाम रौशन किया।

 

वही पंचलख गांव के मनजीत सिंह की पुत्री शिखा कुमारी ने 464 यानी 92 प्रतिशत अंक लाकर माता पिता को गौरानीवत किया है। चांदपुरा गांव के साक्षी कुमारी पिता नियोजित शिक्षक शिव कुमार सिंह की पुत्री है।इन्होंने 456 यानी 91.2 अंक लाकर शिक्षको का मान बढ़ाया है।

तीनो छात्र छात्रा हरि जी उच्च बिद्यालय के छात्र है।बिद्यालय के प्राचार्य उषा सिंह शिक्षक प्रमोद कुमार राजू सत्येंद्र सिंह ने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाएं दी है।इन्होंने कहा ये बच्चे मन लग्न के साथ पढ़ाई करते थे।वही छात्र शाहपुर गांव निवासी मो एहे तेशाम अंसारी ने 556 यानी 91.2 प्रतिशत अंक लाकर प्रखण्ड का नाम रौशन किया है।

 

इनके पिता मो मुस्तफा अंसारी नियोजित शिक्षक है दादा अब्दुल रउफ भी शिक्षक है।बच्चा के प्रतिभा को देख फुले नही समा रहे है।इन्होंने कहा काफी मन लग्न से पढ़ाई में रमे रहता था।पढ़कर डॉक्टर बनने का इनका सपना है।जो जितना मेहनत करेगा परिणाम उन्ही का अच्छा आता है।

यह भी पढ़े

मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2025 में तरैया के छात्र – छात्राओं का दबदबा रहा

मशरक में 4 घरों में आग लगने से नगदी समेत लाखों की संपत्ति राख

पति की अय्याशी से परेशान होकर पत्नि ने करा दी हत्या.. अब पत्नि- दामाद व शूटर पकडे गए

म्यांमार के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में भारत ने ‘ऑपरेशन ब्रह्म’ शुरू किया

रिटायर फौजी को अपराधियों ने मारी गोली, जमीनी विवाद के कारण हुआ हमला

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा-2025 का रिजल्ट आ गया है

बिहार के अलकतरा घोटाला में 28 वर्ष बाद आया निर्णय

हम इसी सत्र में संसद में वक्फ विधेयक पेश करेंगे- अमित शाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!