जयराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में हासिल किए पांच मैडल
प्रतियोगिता में सागर व अवनी ने गोल्ड मैडल, कमल व पावनी ने सिल्वर मैडल एवं भारती ने कांस्य मैडल हासिल किया
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने झज्जर में आयोजित तृतीय हरियाणा राज्य सब जूनियर वुशु चैंपियनशिप 2025 -26 में भाग लिया। पीटीआई एवं वुशु कोच योगेश शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सागर और अवनी ने गोल्ड मैडल, कमल और पावनी ने सिल्वर मैडल और भारती ने कांस्य मैडल हासिल किया।
स्कूल प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल ने बच्चों और उनके माता-पिता को जीत की बधाई दी और बताया कि इस खेल के नियमित अभ्यास से मजबूत मांसपेशियों का निर्माण होता है। व्यक्ति अपनी आत्मरक्षा स्वयं कर सकता है इसलिए अधिक से अधिक बच्चों को इस खेल में आगे आना चाहिए। खेल अध्यापिका बबीता शर्मा भी बच्चों को प्रोत्साहन एवं सम्मान देने के लिए मौजूद रही।
- यह भी पढ़े…………..
- पक्षियों का संरक्षण पर्यावरण और इकोसिस्टम के लिए महत्वपूर्णः प्रो. ए.आर. चौधरी
- जम्मू और कश्मीर में तीसरा पक्ष दखल न दे- विदेश मंत्रालय