सिकंदरपुर थाने में पदस्थापित दारोगा की ब्रेन हेमरेज से मौत, दी गयी सलामी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के सिकंदरपुर थाने में तैनात दारोगा प्रीतम रजक की बुधवार को ब्रेन हेमरेज से मौत हो गयी. वह शहर के पक्कीसराय चौक के रहने वाले थे. सोमवार को श्रावणी मेला की ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी.
सिर में चक्कर आने के बाद परिवार के सदस्यों ने पहले इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था. अगले दिन स्थिति गंभीर होने के बाद उनको बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया. जहां, बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गयी.
डॉक्टरों के अनुसार दरोगा प्रीतम रजक को ब्रेन हेमरेज हुआ था. पोस्टमार्टम के बाद उनका शव पुलिस लाइन लाया गया. जहां, सिटी एसपी कोटा किरण कुमार के नेतृत्व में उनको शोक सलामी दी गयी. इस दौरान नगर थानेदार शरत कुमार, सिकंदरपुर थानेदार रमन राज समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने उनको सलामी दी है.
बताया जाता है कि मृतक दरोगा प्रीतम रजक शहर के पक्कीसराय के रहने वाले थे. रिटायरमेंट में एक साल बाकी रहने के कारण उनका गृह जिला में ही पोस्टिंग थी. घर से ही आकर सिकंदरपुर थाने में ड्यूटी करते थे.
यह भी पढ़े
पटना रेल पुलिस ने फर्जी आर्म्स लाईसेंस का किया खुलासा, 5 शातिरों को किया गिरफ्तार
बिहार के छूटे वोटरों को मिलेगा मौका-चुनाव आयोग
क्या बिहार में गलत वोट डालने दिए जाएं-चुनाव आयोग
सीवान डीएम ने डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करने का दिया निदेश