महावीरी विजयहाता में इन-हाउस ट्रेनिंग का सफल आयोजन

महावीरी विजयहाता में इन-हाउस ट्रेनिंग का सफल आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


“जीवन कौशल” ( लाइफ स्किल्स) विषय पर इन-हाउस ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन स्थानीय महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में किया गया। पाँच घंटे की इस कार्यशाला का आयोजन सीबीएसई के निर्देशों के आलोक में किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी आचार्य बंधु-भगिनी शामिल हुए।

यह प्रशिक्षण सीबीएसई द्वारा निर्धारित रिसोर्स पर्सन, रेंजू आर. चंद्रन प्रधानाचार्य डॉन बॉस्को स्कूल तथा डॉ पुष्कल गिरि प्रधानाचार्य सेंट जोसेफ स्कूल महाराजगंज द्वारा संयुक्त रूप से कराया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों के बीच तथा शिक्षण-अधिगम प्रक्रियाओं के दौरान विभिन्न प्रकार के तनावों के मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य पर दूरगामी प्रभावों को समझने और इन समस्याओं से निपटने के लिए यथार्थवादी समाधान प्रस्तुत करना था, ताकि आचार्य बंधु-भगिनी विद्यार्थियों के बीच अध्ययन-अध्यापन कार्य के दौरान उनमें जीवन कौशलों का समुचित अधिरोपण कर सकें।

सत्र दोनों – सैद्धांतिक एवं क्रियात्मक – रूपों में संपन्न हुआ। विद्यालय के प्राचार्य शंभुशरण तिवारी दोनों रिसोर्स पर्सन्स का स्वागत किया तथा उपप्राचार्य मंगलदेव राय ने धन्यवादज्ञापन किया। इस कार्यक्रम की रूपरेखा सीबीएसई ट्रेनिंग के विद्यालय प्रभारी आचार्य ( एसटीएनसी) योगेन्द्र राय एवं सहायक एसटीएनसी तथा इस कार्यक्रम के मंच संचालक प्रवीण चन्द्र मिश्र द्वारा बनाई गई थी।

इस पूरे कार्यक्रम में अजीत कुमार ओझा, मनोज कुमार सिंह, डॉ संतोष सिंह, देवानंद श्रीवास्तव, दिलीप कुमार झा, परमेन्द्र उपाध्याय, अवधेश राय, डॉ आशुतोष पांडेय, मनोज पाठक, श्रीमती मोनिका, ज्योति साह, सन्नी पांडेय, रीत भारद्वाज, अर्चना सिंह, सुधा पांडेय, ऋचा गुप्ता आदि की भी उपस्थिति उल्लेखनीय रही। महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के भी सभी आचार्य बंधु-भगिनी विशेष रूप से इस प्रशिक्षण वर्ग में उपस्थित हुए। सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र भी जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़े

फर्जी अफसर बनकर वसूली करते दो युवक गिरफ्तार, गोरखपुर से आकर कर रहे थे वाहनों की जांच

सीवान पुलिस ने  कार लूट कांंडका किया  खुलासा, लूटी गई गाड़ी, हथियार और कैश के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

शिक्षक की विदाई समारोह में भावुक हुआ विद्यालय परिवार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!