प्रत्येक प्रखंड में सुधा दुग्ध बूथ की स्थापना की जा रही है- रुपेश कुमार,वरीय अधिकारी
सिसवन अंचल कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया
आपसी जमीन विवाद में मारपीट पति-पत्नी घायल सिसवन
मारपीट की घटना में छह महिला सहित सात लोग घायल
पूजा अर्चना को लेकर मेहंदार मंदिर में मारपीट पुजारी घायल
श्रीनारद मीडिया सचिन पाण्डेय सिसवन सीवान

मुख्यमंत्री के सात निश्चय–2 योजना के अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा प्रत्येक प्रखंड में सुधा दुग्ध बूथ की स्थापना की जा रही है। इसी क्रम में सिसवन प्रखंड चैनपुर बाज़ार में स्थापित सुधा दुग्ध बूथ का विधिवत उद्घाटन किया गया।इस दुग्ध बूथ का उद्घाटन कॉम्फेड, बिहार सरकार के वरीय अधिकारी रुपेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार तथा सीओ पंकज कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
उद्घाटन के अवसर पर अपने संबोधन में अधिकारियों ने कहा कि सुधा, बिहार सरकार की विश्वसनीय दुग्ध ब्रांड है, जो कॉम्फेड के माध्यम से राज्य के लाखों दुग्ध किसानों के हित में कार्य करती है। सुधा ब्रांड के तहत उत्पादित दूध एवं दुग्ध उत्पाद शुद्धता, गुणवत्ता एवं पोषण के उच्च मानकों के साथ उपभोक्ताओं तक पहुँचाए जाते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के दुग्ध बूथों की स्थापना से एक ओर जहाँ उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर शुद्ध दुग्ध उत्पाद उपलब्ध होते हैं, वहीं दूसरी ओर इससे स्थानीय स्तर पर रोज़गार सृजन को भी बढ़ावा मिलता है तथा दुग्ध किसानों की आय में वृद्धि होती है।उद्घाटन अवसर पर दुग्ध बूथ के संचालक शशि भूषण तिवारी उपस्थित थे।
साथ ही विपणन पदाधिकारी, तिरहुत दुग्ध संघ (तिमुल) मुज़फ्फ़रपुर श्री मुकेश कुमार, फील्ड ऑफिसर श्री विकास कुमार सिंह तथा वितरक श्री दिलीप कुमार सिंह भी मौजूद रहे।विशेष रूप से इस अवसर पर सिवान ज़िले के वितरक श्री जितेंद्र सिंह एवं एरिया इंचार्ज श्री कुणाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।यह दुग्ध बूथ चैनपुर बाज़ार एवं आसपास के क्षेत्रों के लोगों को सुधा के शुद्ध, पौष्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराते हुए सिवान ज़िले के विकास और आत्मनिर्भर बिहार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
सिसवन अंचल कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया

सिसवन अंचल कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें जमीन से संबंधित विवादित मामलों का निपटारा किया गया। इस संबंध में सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनता दरबार में आए मामलों की सुनवाई की गई और आपसी सहमति से विवादों का निपटारा किया गया ।जनता दरबार में आए अधिकांश मामलों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया, जिससे लोगों को राहत मिली। अंचलाधिकारी ने बताया कि आगे भी इस तरह के जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा, ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सके।
आपसी जमीन विवाद में मारपीट पति-पत्नी घायल सिसवन
आपसी जमीन विवाद में मारपीट पति-पत्नी घायल सिसवन। थाना क्षेत्र के गंगपुर सिसवन गांव में आपसी जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में पति-पत्नी घायल हो गए. घायलों में स्थानीय निवासी जगत महतो का पुत्र रवि शंकर महतो व रवि शंकर महतो की पत्नी पिंकी देवी शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
मारपीट की घटना में छह महिला सहित सात लोग घायल
सिसवन। थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में छह महिलाओं सहित सा लोग घायल हो गए। घायलो में स्थानीय निवासी हरिशंकर साह उसकी पत्नी उर्मिला देवी, पुत्री काजल कुमारी के अलावा अजीत साह की पुत्री कीर्ति कुमारी, मनीष साह की पुत्री कृष्णा कुमारी, व दर्पणी देवी शामिल है। सभी महिलाओं का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।
पूजा अर्चना को लेकर मेहंदार मंदिर में मारपीट पुजारी घायल
सिसवन। चैनपुर ओपी क्षेत्र के ऐतिहासिक शिव मंदिर बाबा महेंद्रनाथ मंदिर मेहंदार में शुक्रवार को पूजा अर्चना करने को लेकर पुजारी व श्रद्धालुओं के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में रामगढ़ निवासी धर्मनाथ उपाध्याय का पुत्र ध्रुवजी उपाध्याय घायल हो गए। घायल का इलाज सिसवन हॉस्पिटल में कराया गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।

