रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय में सुंदरकांड पाठ का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के महाराजगंज प्रखंड स्थित रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय समिति बंगरा द्वारा निर्धारित कार्यक्रम प्रत्येक मंगलवार, शनिवार सुंदरकांड पाठ , प्रतिदिन अपराह्न 4 बजे से शाम 7 बजे तक शारदीय नवरात्र में दुर्गा सप्तशती वितरण रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर में किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को पुस्तकालय परिवार बंगरा द्वारा शारदीय नवरात्र उत्सव का आयोजन स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह के अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर ने कहा कि मैल चाहे जैसा भी हो, हर मैल को दूर करने की आवश्यकता है जिसका एकमात्र तरीका सुंदरकांड पाठ है।
सुंदरकांड पाठ मैल को मिटाने की शक्ति प्रदान करता है। साथ ही इस अवसर पर डॉ राजेंद्र प्रसाद साहित्य, शिक्षा और संस्कृति, चंपारण में महात्मा गांधी, गांधी जी की देन, खंडित भारत, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद भारतीय शिक्षा तथा आत्मकथा डॉ राजेंद्र प्रसाद के पुस्तकों की श्रृंखला उपहार स्वरूप बंगरा गांव निवासी मैनेजर रेलवे विकास कॉर्पोरेशन मुंबई मनीष कुमार सिंह पुत्र श्रद्धेय श्रीमान शिवशंकर सिंह भेट की गई।
वही दूसरी तरफ पुस्तकालय परिवार के सदस्यों द्वारा तैयार महाप्रसाद वितरण शिक्षिका खुशबू सिंह के नेतृत्व में किया गया। मौके पर स्वीटी सिंह, जगेश्वर पाण्डेय, जलेश्वर सिंह, विश्वनाथ शर्मा, भागवत पाण्डेय, उपमुखिया कौशल्या देवी, भास्कर कुमार, सुहानी भास्कर सहित कई लोग शामिल थे।
यह भी पढ़े
जीरादेई के सकरा पंचायत में कन्या विवाह भवन का हुआ शिलान्यास, लोगों में हर्ष
पुस्तकों के समीक्षा की पोटली ‘अरथू अमित अति आखर थोरे’
आधी आबादी समाज की रीढ़, कन्या पूजन से नारी शक्ति को मिला सम्मान
बगौरा के पूजा पंडालों में माता रानी के पूजन व दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़।
सिधवलिया की खबरें : कृषक सुनील कुमार के खेत का शुगर मिल के पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण