सुपौल : पलक झपकते ही डिक्की से उड़ा लेता था पैसा, कटिहार से हुआ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सुपौल, पलक झपकते ही बाइक की डिक्की से पैसा चुराने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। घूम-घूमकर अलग-अलग जिलों में बाइक की डिक्की से पैसा उड़ाने वाले आरोपी दीपक यादव को कटिहार के रौतारा वार्ड 4 से गिरफ्तार किया है।
यह शातिर बैंक से ही ग्राहकों की रैकी करते थे और पैसा लेकर निकलने वाले ग्राहक को अपना शिकार बनाते थे। इसका खुलासा सोमवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी शरथ आरएस ने की। उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को करजाइन बाजार से दिनदहाड़े उचक्कों ने बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के शिवनगरा वार्ड 3 निवासी रघुनाथ सिंह की बाइक की डिक्की से 1 लाख रुपया उड़ा लिये थे।
इसके बाद एसएचओ करजाइन के नेतृत्व में पुलिस टीम वैज्ञानिक जांच और सीसीटीवी फुटेज से मिले हूलिया के आधार पर शातिरों की पहचान की। टीम को वीरपुर एसडीपीओ लीड कर रहे थे। पहचान के बाद पुलिस विशेष टीम कटिहार जिले के रौतारा थाना वार्ड 4 से दीपक यादव को गिरफ्तार किया। उसकी निशादेही पर लूटी गई राशि में से 59 हजार 500 रुपया बरामद किया गया है।
एसपी के मुताबिक गिरोह में एक अन्य युवक शामिल था जिसकी पहचान कर ली गई है। पुलिस जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लेगी। एसपी ने माना कि कोढ़ा गिरोह की तर्ज पर ही शातिर वारदात को अंजाम देते हैं और फिर वापस अपने घर लौट जाते हैं।
यह भी पढ़े
आरा के भेड़री हत्या कांड में वार्ड सदस्य समेत चार आरोपित गिरफ्तार
हमें ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए किसी ने नहीं कहा- पीएम मोदी
आखिर क्यों करना पड़ा सीजफायर- अखिलेश यादव
बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन
बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन
दुनिया के जेलों में 10574 भारतीय नागरिक बंद हैं जिनमें से 43 को मौत की सजा मिली है
भारतीय न्यायालयों में 5.29 करोड़ मामले लंबित हैं,क्यों?
भारत-इंग्लैंड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर में ड्रॉ रहा
बिहार में 1 अगस्त को प्रस्तावित मतदाता सूची के प्रकाशन पर रोक लगाने से