पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण द्वारा प्रशिक्षु सिपाहियों के परेड एवं आवासीय परिसर का किया गया भौतिक निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
आज दिनांक-29.08.25 को पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण द्वारा पुलिस केंद्र, सारण में आयोजित जनरल परेड एवं बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र, सारण का भौतिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण ने परेड की सलामी ली और परेड में सम्मिलित पुलिसकर्मियों के पहनावे, अनुशासन, फिजिकल फिटनेस तथा परेड कौशल का विस्तृत निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में प्रशिक्षणरत सिपाहियों के पी.टी. एवं परेड प्रर्दशन का अवलोकन कर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण द्वारा प्रशिक्षु सिपाहियों के समर्पण की सराहना की गयी एवं इस दौरान प्राप्त त्रुटियों के सुधार संबंधी आवश्यक जानकारी एवं प्रेरक दिशा-निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण द्वारा नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों के मेस, बैरक व अन्य आवासीय व्यवस्थाओं का भी गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान सिपाहियों के रहने, खाने तथा दैनिक आवश्यकताओं से जुड़ी सुविधाओं की वस्तुस्थिति का आकलन किया गया तथा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
यह भी पढ़े
कैमूर में सड़क पर लहरा रहे थे पिस्टल, पुलिस ने वहीं पर दबोच लिया
डकैती की योजना बनाते 5 अपराधी गिरफ्तार:मोतिहारी पुलिस ने गाड़ी चेकिंग में पकड़ा
सीवान भाजपा ने राहुल गांधी का पुतला दहन किया
फाइनेंस के नाम पर झांसा देकर ठगने वाले दो गिरफ्तार
वैशाली:सरकारी योजना के नाम पर 21 लाख की ठगी, मास्टरमाइंड विक्की कुमार गिरफ्तार
टॉप-10 बदमाशों की सूची में शामिल सुभाष गिरफ्तार
बिहार में दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, थानेदार से शो-कॉज