ई- रिक्शा चालक का पुत्र सूरज इंटर साइंस की परीक्षा में 425 अंक प्राप्त कर नाम किया रौशन
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के सिधवलिया बाजार ( रेलवे परिसर के समीप ) के ई- रिक्शा चालक का पुत्र सूरज कुमार ने इंटर साइंस मे 425 अंक लाकर प्रखंड का नाम रोशन किया है ।
गरीबी के आलम के बीच गुरुओं की प्रेरणा से अथक प्रयास करते हुए इंटर साइंस मे 85% अंक लाकर प्रखंड के साथ माता -पिता एवं गुरुओं का भी नाम रोशन किया है ।
सूरज उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर का छात्र है l माँ लालमती देवी गृहिणी तथा पिता ई- रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैँ l सुरज कुमार एन डी ए कर देश की सेवा करना चाहता है l


