छह घंटे में पुलिस ने अपहृत युवकों को किया सकुशल बरामद, दो गिरफ्तार
छह घंटे में पुलिस ने अपहृत युवकों को किया सकुशल बरामद, दो गिरफ्तार श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क: 10014671061001467106 बिहार के पूर्णिया जिला के बनमनखी जानकीनगर थाना क्षेत्र के लादूगढ़ गांव से दिनदहाड़े दो युवक को अगवा कर पांच लाख की फिरौती मांगे जाने की घटना का पुलिस ने छह घंटे में ही उद्भेदन कर दिया….