लड़की से छेड़खानी मामलें में दर्जी की जमकर पिटाई,गिरफ्तार

लड़की से छेड़खानी मामलें में दर्जी की जमकर पिटाई,गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

कपड़ा सिलाई करवाने गयी लड़की से करना चाहा दुराचार

.पहले भी अपहरण के आरोप में जा चुका है जेल

श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के पचरुखी बाजार  स्थित एक दर्जी के यहां गुरुवार की दोपहर एक नर्सिंग की पढ़ाई कर रही लड़की कपड़े के सिलाई के लिए गई तो उक्त दुकान के दर्जी ने अकेलेपन का फायदा उठाकर उस लड़की के साथ जबरदस्ती दुराचार करने की कोशिश की।परन्तु लड़की ने किसी तरह बचते हुए वहां से बाहर निकल कर अपने परिजनों को सूचित किया। जिसके बाद परिजन तुरन्त वहां पहुंच गए और दर्जी से पूछताछ की। जिससे दर्जी पक्ष के लोग उतेजित हो गए और मारपीट पर उतारू हो गए।जैसे ही यह खबर पचरुखी पुलिस को मिली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और सभी को पकड़ कर थाने लाई।थाने में दोनों ही पक्षों से बारी बारी पूछताछ हुई जिसमें यह सामने आया कि उक्त दर्जी जो दुकान का मालिक भी है ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की है।उक्त दर्जी पर पहले भी इस प्रकार का आरोप 2015-16 में लग चुका है। और वह लड़की के अपहरण के मामलें में जेल भी जा चुका है जिस मामले में सम्भवतः वह अभी बेल पर है।स्थानीय स्तर पर इस बात की भी चर्चा है कि उक्त दर्जी इस प्रकार के अनैतिक कार्यों में संलिप्त रहता है और मासूम लड़कियों को बहलाफुसला कर अनैतिक कार्यो में शामिल करवाता है।गिरफ्तार दर्जी फूल महम्मद जो स्थानीय थानाक्षेत्र के चौमुखा का रहनेवाला है बताया जाता है।पचरुखी बाजार में उसकी कपड़ा सिलाई की दुकान है।

यह भी पढ़े

बिहार के विधायक को एसपी से जान खतरा, सीएम को लिखा पत्र.

सीवान के गोरेयाकोठी  में जाली पैसा छापने वाले  गिरोह के चार सदस्‍य गिरफ्तार

मशरक में पैसेंजर ट्रेन से कटे मृतक के परिजनों से मिले बनियापुर राजद विधायक, दी सांत्वना

Leave a Reply

error: Content is protected !!