प्रेरणा वृद्धाश्रम में प्रतिभाशाली महिलाओं को उड़ान कार्यक्रम में किया गया सम्मानित 

प्रेरणा वृद्धाश्रम में प्रतिभाशाली महिलाओं को उड़ान कार्यक्रम में किया गया सम्मानित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरूक्षेत्र हरियाणा-

प्रेरणा में नारी सम्मान समारोह के अवसर पर कवि सम्मेलन एवं सुर संध्या का हुआ आयोजन।

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के प्रेरणा वृद्धाश्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय भूमिका अदा करने वाली प्रतिभाशाली महिलाओं को उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत प्रेरणा संस्था एवं फीनिक्स क्लब कुरुक्षेत्र द्वारा सम्मानित किया गया। प्रेरणा वृद्धाश्रम के संस्थापक एवं संचालक डा. जय भगवान सिंगला ने बताया कि समाज निर्माण में महिलाओं का अहम योगदान है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में प्रेरणा वृद्धाश्रम बड़े उत्साह से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि प्रेरणा संस्था आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का केंद्र बनती जा रही है जिसमें फीनिक्स क्लब जैसी संस्थाओं का भी सहयोग मिल रहा है।

डा. सिंगला ने बताया कि इस मौके पर पांच विख्यात कवियों ने महिलाओं के सम्मान में अपनी दी अपनी प्रस्तुति दी। सुर संध्या कार्यक्रम ने भी समय बांध दिया। इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के तौर पर नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा पहुंची। कार्यक्रम की अध्यक्षता की डा. रमणकांता शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रो. शुचिस्मिता शर्मा ने शिरकत की। प्रणव दर्शन के संस्थापक एवं संचालक डा. जय भगवान सिंगला ने कहा कि भारत में आदिकाल से नारी शक्ति का सम्मान होता रहा है।

इस कार्यक्रम में अतिथियों का सोनिका वधवा ने स्वागत किया तथा फिनिक्स के अध्यक्ष धीरज गुलाटी ने धन्यवाद किया। इस अवसर पर फिनिक्स क्लब की ओर से सचिव दीपक चिब, कोषाध्यक्ष डा. नीरज झांब, विनिकस विंग की सचिव सोनिका वधवा, आशी जसूजा, ज्योति आहूजा, नैना अनेजा, डा. भूमिका झांब, लक्ष्मी अरोड़ा, समीना चिब, सविता अरोड़ा, पूजा अग्रवाल, अमित अरोड़ा, रविनंदन आहूजा, डा. राजेश वधवा, रिंकू आहूजा सहित प्रेरणा की अध्यक्षा रेणु खुंगर, उषा सच्चर, डा. मधु मल्होत्रा, डा. स्वश्रित शर्मा, गौरव राजपाल, डा. हरबंस कौर, डा. बाबुराम, डा. विजय दास शर्मा, मधु शर्मा, बलविंदर कौर, शकुंतला देवी, सीता देवी, मलकीत कौर, उषा सच्चर, क्षमा मल्होत्रा, जोगिंदर सिंह, चंद्रकांत ठक्कर, इंद्रप्रीत सिंह बिंद्रा, कश्मीरी लाल जैन, विजय कुमार अग्रवाल , बी.श्रीवास्तव, सुशील कुमार गर्ग इत्यादि मौजूद रहे।

इन कवियों ने दी अपनी प्रस्तुति।
डा. ममता सूद, राधा अग्रवाल, कविता रोहिल्ला, करनाल से डा. वनिता चोपड़ा ने रचनाएँ प्रस्तुत की। डा. मधु मल्होत्रा और डा. स्वश्रित शर्मा ने अपने मधुर गीतों से समां बांधा। गौरव राजपाल की गिटार पर प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।
इन महिलाओं को किया गया सम्मानित।
उमा सुधा, डा. ममता सचदेवा एवं प्रो. शुचिस्मिता शर्मा ने डा. उपासना मेहता, बलविंदर कौर, सुमन बतरा, मधु मल्होत्रा, डा. स्वरित शर्मा, श्रुति, मोनिका सिंगला, सुषमा शर्मा, अनीता ढींगरा व नीरज आश्री को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित करते हुए एवं उपस्थिति।

यह भी पढ़े

सीवान में अपराधियों ने जमीन कारोबारी को बीच सड़क पर मारी गोली

ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी)के पदाधिकारियों की हुई घोषणा

कनक ज्वेलर्स के स्वामी स्वर्ण व्यवसायी मृत्युंजय बाबू उर्फ बच्चा बाबू का हुआ निधन 

 उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने तीन आई पी एस अधिकारियों को किया स्थानांतरण  

कई वर्षों से फरार शराब धंधेबाज गिरफ्तार 

Leave a Reply

error: Content is protected !!