टीबी उन्मूलन अभियान – पोषण की कमी टीबी रोगियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती: डॉ अंजू सिंह

टीबी उन्मूलन अभियान – पोषण की कमी टीबी रोगियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती: डॉ अंजू सिंह

ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा एकमा प्रखंड में टीबी मरीजों के बीच पोषाहार वितरण:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

आने वाले दिनों में भी टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषाहार वितरण की योजनाएं:

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, छपरा,  (बिहार):

समाज सेवा और जनकल्याण के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य करने वाली सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति ने सोमवार को एकमा प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएम श्री अलख नारायण सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में गोद लिए गए 20 टीबी मरीजों को तीसरे महीने का हसंराजपुर के पांच, आमदाढ़ी के दो, माने के दो, एकमा से पांच, असहनी से एक, हुस्सेपुर के पांच के बीच पौष्टिक आहार के रूप में पोषाहार वितरण पैकेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की संस्थापिका डॉ अंजू सिंह, उक्त विद्यालय की प्राचार्य सारिका द्विवेदी, पत्रकार धर्मेंद्र रस्तोगी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा की ओर से यक्ष्मा विभाग के वरीय मनोज कुमार, मणि शाही, अभिषेक कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की संस्थापिका डॉ अंजू सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य टीबी जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे गरीब और जरूरतमंद मरीजों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना था, ताकि यक्ष्मा रोगी अपने स्वस्थ जीवन की ओर तेजी से बढ़ सकें। क्योंकि पोषण की कमी टीबी रोगियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। सही समय पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध होने से न केवल दवाइयों का असर बढ़ता है, बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है। वितरित किए गए पोषाहार पैकेट में पोषण से जुड़ी हुई कई सामग्रियों को समाहित किया गया है। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि इन खाद्य सामग्रियों से मरीजों को संतुलित आहार मिल सके और वे नियमित रूप से दवा लेने के साथ-साथ पोषण का भी ध्यान रख सकें। संस्था द्वारा घोषणा किया गया कि आने वाले दिनों में एकमा प्रखंड के अन्य गांवों में भी टीबी मरीजों को गोद लेगी और उन्हें पोषण एवं दवा की नियमित व्यवस्था विभागीय स्तर पर उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही संस्था द्वारा स्थानीय स्तर की स्कूलों और पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाएगी, ताकि लोग टीबी के शुरुआती लक्षणों को पहचान सकें और समय पर इलाज करा सकें। साथ ही मरीजों को मानसिक और सामाजिक स्तर पर सहयोग भी किया जाना चाहिए। ताकि टीबी मरीजों को प्रोत्साहित कर नियमित रूप से दवा का सेवन करते हुए अपनी जीवनशैली में सुधार लाने का प्रयास करें।

टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य में उक्त संस्था का बेहद सराहनीय योगदान: सारिका द्विवेदी
पीएम श्री अलख नारायण सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या सारिका द्विवेदी ने कहा कि सरकार ने 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। इस दिशा में ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति जैसी संस्थाओं का योगदान बेहद सराहनीय है। संस्था की पहल की प्रशंसा करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों की भागीदारी से ही टीबी उन्मूलन जैसे बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। संस्था द्वारा सिर्फ पोषाहार वितरण यही तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि संस्था के अधिकारी या कर्मियों द्वारा समय- समय पर मरीजों के घर जाकर भी उनकी स्थिति की जानकारी ली जाएगी। वहीं आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त सहयोग प्रदान करेगी।

टीबी उन्मूलन में सामाजिक संस्था की महत्वपूर्ण भूमिका: एसटीएस
यक्ष्मा विभाग के वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक मनोज कुमार ने कहा कि पीएम श्री अलख नारायण सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित यह कार्यक्रम न केवल टीबी मरीजों के जीवन में नया उत्साह लेकर आया, बल्कि पूरे प्रखंड के लिए एक प्रेरणादायी संदेश भी बन गया है। टीबी रोगियों के बीच पोषाहार वितरण और जागरूकता कार्यक्रम के तहत ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति का यह प्रयास साबित करता है कि समाज सेवा के माध्यम से किसी भी बड़ी चुनौती का समाधान संभव है। क्योंकि समाज और संस्था की साझा भागीदारी से ही 2025 तक टीबी मुक्त भारत का सपना साकार हो सकता है। टीबी जैसी बीमारी सिर्फ दवाइयों से ही समाप्त नहीं हो सकती, बल्कि इसके लिए पोषण, स्वच्छता और सामुदायिक सहयोग की भी आवश्यकता होती है। समाज यदि ऐसे मरीजों को अपनाए और उन्हें अलग- थलग करने के बजाय सहयोग दे, तो बीमारी से लड़ना आसान हो

यह भी पढ़े

गोरखपुर में टोमेटो फ्लू की दस्तक, अब तक 12 मासूम संक्रमित

सीएम नीतीश कुमार ने सीवान को दिये विकास की सौगात, 9 योजनाओं का किया शिलान्यास

 सीवान की खबरें :  करमासी गांव में हुई मारपीट में महिला घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!