शिक्षिका आस्था दीपाली ‘ बिहार शिक्षा रत्न 2025’ से हुई सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
मुज़फ़्फ़रपुर की शिक्षिका आस्था दीपाली को राजधानी पटना में नई दिशा परिवार संस्था द्वारा आयोजित सेमिनार सह सम्मान समारोह में ‘बिहार शिक्षा रत्न 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें विधान सभा के अध्यक्ष माननीय नंद किशोर यादव, पूर्व राज्यपाल, सिक्किम गंगा प्रसाद , बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष अनिल सुलभ तथा पटना नगर निगम की उप महापौर, रेशमी चंद्रवंशी द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर नालंदा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं गणितज्ञ के सी सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री माननीय राम कृपाल यादव , नई दिशा परिवार के संरक्षक कमलनयन श्रीवास्तव तथा संस्थापक राजेश राज आदि भी उपस्थित थे।
आस्था दीपाली वर्तमान में राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुढ़नी, मुज़फ़्फ़रपुर की शिक्षिका हैं। उन्हें मई महीने में शिक्षा विभाग, बिहार द्वारा “टीचर ऑफ़ द मंथ” अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है।
आस्था दीपाली नृत्य विषय की शिक्षिका हैं और नृत्य के साथ-साथ संगीत, पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट जैसी कलात्मक गतिविधियों को छात्रों के बीच लोकप्रिय बनाकर उन्हें आत्मविश्वास और मंच प्रस्तुति की दिशा में प्रेरित करती हैं।उनके नवोन्मेषी शिक्षण कार्यों और सकारात्मक प्रभाव को सराहते हुए तथा नवाचार और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने के लिए पटना में यह सम्मान दिया गया है।
उन्होंने विद्यालय में कई नए पहल भी किए हैं। वे विभिन्न प्रकार की तकनीक द्वारा अपनी कक्षाओं को रोचक बनाती हैं तथा टीएलएम, प्रोजेक्ट आदि द्वारा अपने विषय को रोचक एवं सरल बनाती हैं। इसके पूर्व वे गांधी मैदान में आयोजित बिहार दिवस में शिक्षा विभाग के पवेलियन के कला कक्षा का सफल संचालन भी कर चुकी हैं। वे कई विभागीय प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभा चुकी हैं। साथ ही, SCERT पटना के पी.एम. ई-विद्या चैनल के लिए ऑनलाइन कक्षाएं रिकॉर्ड कर चुकी हैं।
यह भी पढ़े
शिक्षिका आस्था दीपाली ‘ बिहार शिक्षा रत्न 2025’ से हुई सम्मानित
बिहार में एक बार फिर से बनेगी एनडीए की सरकार – रूढ़ी
सिसवन की खबरें : चैनपुर में राजस्व महाअभियान को लेकर शिविर का आयोजन
जर्मनी व्यापार में बाधाओं को कम करने की बात कही है,क्यों?
मशरक की खबरें : राजस्व महाअभियान के तहत शिविर का आयोजन
बिहार में पुलिस पर बालू माफियाओं और ग्रामीणों ने किया हमला, एक युवक को लगी गोली
पटना में प्रेमिका के लिए प्रेमी ने चलाई गोली, गिरफ्तार प्रेमी ने लड़की से जुड़ी कही ये बात
विवाहिता की संदिग्ध मौत, सास गिरफ्तार
हत्या एवं पुलिस पर हमला के कांड में वांछित अपराधकर्मी राजा यादव अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
6 सितंबर को मनाई जाएगी अनंत चतुर्दशी व्रत।
पानापुर की तीन छात्राओं ने प्रखंड स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया
पागल व्यक्ति को भोजन करना सबसे बड़ा पुण्य – समाजसेवी भोला जी