दरियापुर में दिनदहाड़े शिक्षक की हत्या, एक अन्य घायल; हमलावर फरार

दरियापुर में दिनदहाड़े शिक्षक की हत्या, एक अन्य घायल; हमलावर फरार

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, छपरा (बिहार):

 

सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के परसा में रविवार को दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। इस हमले में एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक की पहचान संतोष राय, पिता विक्रमा राय, निवासी बिसाही के रूप में की गई है। वे उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बिसाही के प्रधानाध्यापक थे और परसा बस व टेंपो स्टैंड के संचालक भी थे।

घटना उस समय हुई जब संतोष राय अपने एक सहयोगी के साथ कार से बाजार की ओर जा रहे थे। तभी परसा बाजार के समीप दो नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। गोली लगने से संतोष राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कांग्रेस राय, पिता परमा राय (निवासी – बिसाही) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल परसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही दरियापुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस को मौके से चार खोखा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, परसा और दरियापुर थाना प्रभारी, तथा सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की समीक्षा की।

एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस नृशंस हत्या से परसा बाजार सहित पूरे क्षेत्र में तनाव और भय का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

यह भी पढ़े

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए बुजुर्ग की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा से ई. आदित्य सिंह ने की शिष्टाचार भेंट, सड़क समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

दाउदपुर में एक दिवसीय भूख हड़ताल, शहीद छठू, फागू व कामता गिरि के सम्मान में राजकीय समारोह की मांग

सीवान की खबरें : हसनपुरा में क्रिकेट ट्रॉफी सीजन वन का फाइनल मैच का आयोजन

दरियापुर में गोलीबारी की  घटनास्थल का एसएसपी सारण ने किया गया निरीक्षण

मधुबनी में शराब तस्कर की मौत के बाद बिहार पुलिस पर हमला

वाराणसी के इनोवेटर श्याम चौरसिया ने  बनाया “हरित परमाणु बम”

पुलिस की गिरफ्त में आया इनामी विनोद राठौड़, सांसद को दी थी बम से उड़ाने की धमकी

पटना में एक और कारोबारी की हत्या, देर रात मिनी मार्ट में घुसकर अपराधियों ने मारी गोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!