टीचर ने रेप के बाद जहर देकर मार डाला’:पिता बोले-मरने से पहले बेटी ने कहा, उसे फांसी हो; सहरसा में 3 शिक्षक पर FIR

टीचर ने रेप के बाद जहर देकर मार डाला’:पिता बोले-मरने से पहले बेटी ने कहा, उसे फांसी हो; सहरसा में 3 शिक्षक पर FIR

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

सहरसा में 17 साल की छात्रा की रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया है। पिता ने कौशल विकास केंद्र के शिक्षक विष्णु झा पर रेप और जहर खिलाने का आरोप लगाया घटना सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र की है। सोमवार की देर रात पिता ने FIR दर्ज कराई। जिसमें शिक्षक विष्णु झा पर रेप और जहर देकर मारने और दो शिक्षकों, मुकेश यादव और विजेंद्र ठाकुर पर वारदात में शामिल होने का आरोप लगाया है।

 

मृतका इंटर की छात्रा थी और अपने गांव से सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के सैनी टोला स्थित कौशल विकास केंद्र में कंप्यूटर कोर्स करने जाती थी।तीन महीने का कंप्यूटर कोर्स सोमवार को पूरा होना था,रविवार दोपहर को छात्रा बारिश के बावजूद कंप्यूटर क्लास करने घर से निकली थी। दोपहर करीब 3 बजे पिता को सूचना मिली कि उनकी बेटी सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती है दादी से बोली- टीचर को फांसी दिलवाना FIR में पिता ने बताया, ‘विष्णु झा ने मेरी बेटी का रेप किया, फिर जहर पिलाया।

 

जब उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो उसकी दोस्त संगीता के साथ लेकर अस्पताल पहुंचाया और बेटी के फोन से मेरे पिता के फोन पर कॉल कर उसकी तबीयत खराब होने की बात कही।’जब मैं वहां पहुंचा तो आरोपी फरार हो गया। डॉक्टर ने मेरी बेटी को रेफर कर दिया,एम्बुलेंस में बच्ची ने अपनी दादी को बताया कि टीचर विष्णु झा ने मेरे साथ गंदा काम किया और मुझे जहर पिलाया। उसे छोड़ना मत, फांसी दिलवाना। साथ जाने बोल रहे थे शिक्षक पिता ने बताया कि कौशल विकास केंद्र के शिक्षक विष्णु झा मेरी बेटी के साथ जबरदस्ती कर रहे थे। वो उसे अपने साथ जाने बोल रहे थे। जब वो पुलिस को फोन लगाने गई तो शिक्षक ने उसे थप्पड़ मारा।

 

इसके बाद उसके साथ रेप किया फिर पानी में जहर मिलाकर उसे पिला दिया। बेटी की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल पहुंचाया गया और आरोपी मौके से फरार हो गया। कोचिंग का आखिरी दिन थाः दादी मृतका की दादी ने बताया कि रविवार को बारिश हो रही थी इसलिए हमने से कोचिंग जाने से मना किया था। लेकिन सोमवार को उसके कोर्स का आखिरी दिन था इसलिए वो जाने की जिद कर रही थी। इसलिए फिर हमने जाने दिया। मुझे क्या पता था कि मेरी पोती आज आखिरी बार मिलकर मुझे जा रही है।

 

रविवार की दोपहर 3:00 बजे जब हम अस्पताल पहुंचे तो उसने बताया कि उसके साथ जबरदस्ती की गई। मना करने पर शिक्षक ने उसे एक थप्पड़ मारा, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद बोतल में कुछ लेकर आया और उसे पीला दिया।इसके बाद कुछ देर के बाद उसे उल्टी होनी शुरू हो गई। शिक्षक ने उसे फिर अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर पहुंचाया गया। जहां से वह उसे छोड़कर फरार हो गया छात्रा-टीचर का अफेयर थाः संचालक कौशल विकास केंद्र के संचालक मुकेश यादव ने दावा किया है कि छात्रा और शिक्षक विष्णु झा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था,उन्होंने कहा, ‘घटना रविवार की है उस दिन मैं सेंटर नहीं गया था।

 

टेक्नीशियन विजेंद्र ठाकुर गए थे। विष्णु झा 8 महीने से कंप्यूटर क्लास की पढ़ाई करवा रहे हैं। छात्रा इसी साल की जून महीने के सेशन में कंप्यूटर कोर्स के लिए एडमिशन ली थी।’ हत्या और अफेयर दोनों एंगल से जांचः SDPO सिमरी बख्तियारपुर SDPO मुकेश कुमार ठाकुर ने कहा, ‘छात्रा के पिता के लिखित शिकायत पर FIR दर्ज हुई। सेंटर में लगे CCTV फुटेज की जांच की जा रही है।’ ‘प्रेम प्रसंग से जुड़े एंगल से भी जांच चल रही है। दोनों के मोबाइल का CDR निकाला जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है।’ मेरी बहन पटना में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। वह किसी अस्पताल में काम भी करती थी। एक दिन ये लड़का (आरोपी का फोटो दिखाते हुए) मेरी बहन के साथ बेतिया मेरे गांव आया था। उसने कहा था, मैं पुलिस में नौकरी करता हूं, अब आपकी बहन का दोस्त हूं

यह भी पढ़े

देसी कट्टा और चार कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार:बांका में आचार संहिता के बाद पुलिस अलर्ट, SP बोले-कार्रवाई रहेगी जारी

बैंक कर्मी से लूट में आर्म्स के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

नवादा में अंतरराज्यीय गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार

बगौरा में बड़े धूम धाम के साथ हुआ महावीरी पूजा।

इनर व्हील क्लब ऑफ तेजस्विनी, सिवान का 5वां स्थापना समारोह “शक्तिरूपा” सम्पन्न

पीएमश्री अयोध्या अग्रवाल सनातन धर्म उच्च विद्यालय में छात्र-संसद चुनाव संपन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!