शिक्षक समाज के निर्माता : प्रो. सोमनाथ सचदेवा
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र हुए सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं इसलिए हमें संकल्पबद्ध होकर भारत देश को 2047 तक विकसित भारत बनाना है । शिक्षित समाज से ही सबल राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। समाज को पूर्ण रूप से शिक्षित करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है। यह विचार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान की ओर से आर. के. सदन में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए।
इस अवसर पर उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता शैक्षिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि जीवन में ईमानदारी व सत्य निष्ठा से की गई मेहनत हमेशा सफल होती है। उन्होंने आईटीटीआर के भावी शिक्षकों को संदेश देते हुए कहा कि शिक्षण क्षेत्र तीन सी पर आधारित होता है क्रियोसिटी (जिज्ञासा), क्रिटिकल थिंकिंग ( आलोचनात्मक सोच) तथा क्रिएटिविटी (रचनात्मकता) शामिल है। उन्होंने शिक्षण अधिगम के साथ-साथ शोध की महत्ता को बढ़ावा देने पर प्रकाश डाला है। बीएड प्रथम वर्ष की रिदम व मुनीष द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
संस्थान की प्राचार्य प्रो. अनिता दुआ ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने संस्थान के विकास को रेखांकित करते हुए 2024-25 वार्षिक प्रतिवेदन सविस्तार प्रस्तुत किया। उन्होने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम ही छात्रों के भीतर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाने में मददगार साबित होते हैं मंच संचालक की भूमिका डॉ. दिग्विजय सिंह ने निभाई। संस्थान के सहायक प्रो. दिविज गुगनानी ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. ए. आर. चौधरी, अधिष्ठाता प्रो. उषा रानी, प्रो. ज्योति खजुरिया, प्रो. रीटा, डॉ. राजवीर सिंह, प्रो. परमेश कुमार, डॉ. आनंद, डॉ रोहिणी, डॉ. रीटा सैनी, डॉ. ममता चावला, डॉ. अंग्रेज सिंह, रीना यादव, पूजा सैनी, कमलप्रीत कौर, मनप्रीत कौर, कविता और गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे ।
- यह भी पढ़े…………..
- थानेश्वर शर्मा की माता के निधन पर एम. डब्ल्यू. बी ने शोक व्यक्त किया
- विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने दिए समितियों को प्रभावी बनाने के गुर
- श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय में बीएमडी कैंप में 50 मरीजों की जांच
- आदि गुरु शंकराचार्य के अद्वैत वेदांत दर्शन में संसार की समस्त समस्याओ का समाधान विद्यमान है : डा. श्रीप्रकाश मिश्र