फर्स्ट स्टेप स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
बिहार की राजधानी पटना के साधनापुरी स्थित फर्स्ट स्टेप स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बैंक अधिकारी मृणमय सिंह ,
यूनाईटेड न्यूज ऑफ इंडिया के उप संपादक प्रेम कुमार, उद्घोषक रंजन कुमार, सुबोध रंजन प्रसाद, शिक्षिका सुमन सिन्हा, लक्ष्मी कुमारी मिश्रा और सुधीर कुमार सिन्हा की गरिमामयी उपस्थित रही। आंगतुक अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। मौके पर सभी आंगतुक अतिथियों को फर्स्ट स्टेप स्कूल की डायरेक्टर लीना प्रिया ने शॉल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर तीन शिक्षिका काजल , गुड़िया और तनु को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन गुड़िया और रंजन कुमार ने किया।
इस अवसर पर स्कूल के बच्चों के बीच हैंडराइटिंग कंपटीशन और क्रियेटिव राइटिंग कंपटीशन भी कराया गया। हैंडराइटिंग कंपटीशन में प्रियांशी सिंह (कक्षा 2) और कार्तिक (कक्षा 4) को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। दूसरे स्थान पर कक्षा 3 के द्रोणा राज रहे। तीसरे स्थान पर मेहुल आनंद (कक्षा 3 और रवि राज (कक्षा 1) रहे। क्रियेटिव राइटिंग कंपटीशन में कक्षा 6 की सान्या श्रीवास्तव प्रथम स्थान पर रही। दूसरे स्थान पर कक्षा 6 की सिद्धि रही। तीसरे स्थान पर कक्षा छह की अनन्या और कक्षा नौ की रेशम रही।कार्यक्रम के दौरान डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।
इस मौके पर लीना प्रिया ने कहा कि शिक्षक दिवस हर साल पांच सितंबर को मनाया जाता है। यह दिन डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है।डॉ राधाकृष्णन एक महान शिक्षक और दार्शनिक थे। शिक्षक हमारे जीवन को सही दिशा दिखाते हैं।यह दिन सभी छात्र एवं शिक्षक के लिए बेहद ही खास होता है। शिक्षक ही हमारे जीवन के सबसे अहम गुरु होते हैं, जो हमें भविष्य में सही रास्ता दिखाने, मार्गदर्शन करने एवं जीवन में कुछ बड़ा करने के लिए हमेशा प्रेरित करते हैं। शिक्षक हमारे लिए किसी भगवान से कम नहीं होते हैं। शिक्षक की हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
यह भी पढ़े
चार अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार
गुजरात के पावागढ़ शक्तिपीठ में रोपवे का तार टूटने से 6 लोगों की मौत