लायंस क्लब छपरा के तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित
समाज निर्माण में योगदान देने वाले शिक्षकों का हुआ सम्मान
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, छपरा (बिहार):
शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब छपरा की ओर से शहर के भरत मिलाप चौक स्थित क्लब के अध्यक्ष डॉ संदीप कुमार सिंह के कार्यालय सभागार में सांयकाल में समाज सेवा व शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 15 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्मान पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस दौरान क्लब के अध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार सिंह ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन सचिव राकेश कुमार मिश्रा ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. उज्ज्वल कुमार वर्मा ने दिया।
इस मौके पर लायंस इंटरनेशनल 322 ई के पूर्व जिला गवर्नर डॉ. एस. के. पांडेय, छपरा की पूर्व मेयर व समाजसेवी राखी गुप्ता, डॉ. मुकेश्वर चौधरी, डॉ. अशोक कुमार सिंह, विधि सिंह, डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, डॉ. अमित रंजन, क्लब के उपाध्यक्ष डॉ. उज्ज्वल कुमार वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार जाकिर अली, अभिषेक कुमार सिंह, डॉ. मंजय शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, कृष्णा प्रसाद सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. एस. के. पांडेय ने कहा कि लायंस क्लब छपरा अपने गठन काल से ही समाज सेवा में सक्रिय रहा है। उन्होंने क्लब के अध्यक्ष, सचिव सहित सदस्यों को इस तरह के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। पूर्व मेयर राखी गुप्ता ने क्लब की सराहना करते हुए कहा कि सोशल मीडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से क्लब की गतिविधियों की जानकारी मिलती रहती है। उन्होंने शिक्षकों को सम्मानित करने की पहल को समाज निर्माण के लिए सराहनीय बताया। डॉ. निशु कुमार सिंह ने भी क्लब के कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की।
समारोह में सम्मानित होने वाले शिक्षकों में संतोष कुमार, मुकेश कुमार, व्यास सिंह, मनजीत तिवारी, डॉ. शशि भूषण शाही, नसीम अख्तर, संजय कुमार भारती, शशि प्रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी, कमल कुमार सिंह सेंगर, डॉ. विकास कुमार सिंह, डॉ. मनोज कुमार वर्मा संकल्प, विक्की आनंद, सीमा कुमारी शामिल रहे। वहीं आयोजकों द्वारा बताया गया कि कुछ शिक्षक किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाए, जिन्हें उनके घर जाकर सम्मान पत्र व सम्मान प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़े
सड़क पर बह रहे घरों के नाले का पानी को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सीवान पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, ज्वेलर्स पर फायरिंग और रंगदारी कांड के 5 अपराधी गिरफ्तार *लूट की कर रहे थे तैयारी
चार अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार
गुजरात के पावागढ़ शक्तिपीठ में रोपवे का तार टूटने से 6 लोगों की मौत