शिक्षक की सेवा कुम्हार की तरह जो छात्रों को देता है एक बेहतर रुप- अजीत कुमार

शिक्षक की सेवा कुम्हार की तरह जो छात्रों को देता है एक बेहतर रुप- अजीत कुमार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):

शिक्षक को कर्मठ और क्षमाशील होना चाहिए जिससे हम किसी भविष्य को संवारने और तराशने में सफल हो सकते हैं यही एक उद्देश्य हमारे जीवन और जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी होता है। अजीत पाण्डेय पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षक ने विदाई समारोह में कही। रविवार को सीवान जिले के रघुनाथपुर  प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाटी के शिक्षक स्वामी नाथ गिरी के सेवानिवृत्त होने पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया था।

शिक्षक का रुप शुरू से ही एक कुम्हार की भाती होती है जो छात्रों को अलग अलग ढांचे में तराश कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। और आना जाना इस प्रशासनिक सेवा की एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। दुःख होता है बरसों से एक साथ अनगिनत झंझावात को पार करते हुए जब बच्चों के भविष्य का निर्माण कर्ता व एक साथी विदा होता है। अपने अपने संबोधन में अन्य अतिथियों ने कहा।

श्री गिरी को स्कूल के सहकर्मी शिक्षकों छात्रों तथा ग्रामीण जनो द्वारा अंग वस्त्र ,सम्मान पत्र, फुल माला पहना तथा उपहार दे कर सम्मानित किया गया। लोगों के इस भव्य विदाई से भाव विभोर श्री गिरी ने सभी का अभिवादन करते हुए कहा। आप सभी के दिए हुए प्यार और सम्मान का आजीवन ऋणी रहूंगा।

सभी ने उनके शैक्षणिक जीवन को एक बेहतर मिशाल के रूप में सराहना की। इस दौरान विधालय के छात्रों ने इस विदाई समारोह को यादगार बनाने के लिए एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को माव विभोर कर दिया।

विधालय के प्रधानाध्यापक लालदेव राम ने समारोह की अध्यक्षता शिक्षक अवधेश कुमार सिंह तथा संचालन मनोज कुमार सिंह ने किया।इस दौरान शिक्षक वृजकिशोर पाण्डेय शिक्षक संघ प्रखंड सचिव विजय प्रताप यादव,पशुपति नाथ पांडेय, कौशल सिंह ज्ञानेश्वर पाण्डेय, धनंजय पाण्डेय, नवीन पाण्डेय, कुमारी सरिता, कुमारी अल्का,ओमप्रकाश सिंह,सुकेश पाण्डेय महेश भक्त, देवेन्द्र सिंह, लक्ष्मी कुमारी,मधुरंजन पाण्डेय,ओमनाथ पाण्डेय, कुमारी रुपाली , सहित सैंकड़ों ग्रामीण तथा छात्र छात्राएं मौजूद थी।

यह भी पढे़

गंभीर बिमारी से ग्रस्त पत्नी के इलाज में मदद के लिए शिक्षामित्र ने लगाई न्याय की गुहार

छपरा में भैया के साली से करता था प्यार, पत्नी किया विरोध तो कर दी हत्या

 1 करोड़ 40 लाख पर चल गया बुलडोजर मगर खुश हैं लोग, जानिए वजह

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर मेल ट्रेन से 07 किलोग्राम गाँजा बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!