पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आये व्यक्तियों की ट्रेसिंग के लिए टीम गठित

 

पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आये व्यक्तियों की ट्रेसिंग के लिए टीम गठित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

• सिविल सर्जन ने किया टीम का गठन
• प्रखंडवार पदाधिकारियों को दी गयी है जिम्मेदारी
• संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए ट्रेसिंग करना अनिवार्य

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा‚ छपरा (बिहार)

छपरा जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों मे लगातार वृद्धि हो रही है। इसके निरोधात्मक उपाय के लिए विभाग की ओर से प्रयास किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आये व्यक्तियों की ट्रेसिंग में गुणवत्ता लाने के लिए पदाधिकारियों की टीम गठि की है। सिविल सर्जन ने कहा संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए लिए कोविड-19 मरीजों की कंटैक्ट ट्रेसिंग की जाती है। इस कार्य को और भी गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए प्रखंडवार अनुश्रवण के लिए पदाधिकारियों की टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन ने डीएमओ डॉ दिलीप कुमार सिंह को परसा, अमनौर, गड़खा, दरियापुर, सोनपुर एवं मकेर, प्रभारी एनसीडीओ डॉ. आरपी सिंह को इसुआपुर, मांझी, एकमा, मशरख, पानापुर दिघवारा, प्रभारी सीडीओ डॉ. सुभाष तिवारी को मढौरा, तरैया, रिविलगंज, सदर प्रखंड एवं शहरी क्षेत्र में अनुश्रवण के लिए जिम्मेदारी दी है। वहीं नगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. महेंद्र मोहन को लहलादपुर, बनियापुर, जलालपुर एवं नगरा तथा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा को सभी प्रखंड सहित शहरी क्षेत्र में कंटैक्ट ट्रेसिंग कार्य का अनुश्रवण करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
कंटैक्ट ट्रेसिंग कोषांग का गठन:
सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने कंटैक्ट ट्रेसिंग कोषांग का गठन किया है। इस कोषांग में पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण के लिए आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक नीरज कुमार एवं नर्सिंग ट्यूटर सुजाता कुमारी को जिम्मेदारी दी है। वहीं कंटैक्ट ट्रेसिंग का करने के लिए नर्सिंग टयूटर अफताब आलम, नूर आलम, शकीलुर रहमान, ग्रेड ए हेमंत शर्मा, कुमारी मीणा को लगाया गया है। जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी भानू शर्मा को निर्देश दिया है कि संक्रमित व्यक्तियों की सूची पोर्टल से डाउनलोड कर प्रतिनियुक्त कर्मियों को उपलब्ध कराएंगे। सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को तत्काल प्रभाव से योगदान करने का निर्देश दिया गया है।

5 एएनएम को आइसोलेशन सेंटर पर किया गया प्रतिनियुक्त:

सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने बताया कोविड-19 कार्य की महता को देखते हुए मल्टी परपस हेल्पर के रूप में एएनएम स्मिता कुमारी, अंजना कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सुनिता सिंह एव चित्रलेखा कुमारी को तत्काल प्रभाव से आइसोलेशन सेंटर छपरा में प्रतिनियुक्त किया गया है।

टीकाकरण केंद्रों पर एनाफेलिक्सीस किट उपलब्ध कराने का निर्देश:

सिविल सर्जन डॉ. सुकुमार ने शहरी क्षेत्र के टीकाकरण केंद्रों पर एनाफेलिक्सीस किट एवं अन्य आवश्यक सामग्री को उपलब्ध कराने का निर्देश सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को दिया है। शहरी क्षेत्र में टीकाकरण केंद्रो की संख्या में बढोतरी की गयी है।

यह भी पढ़े

क्या कोरोना के नए मामले डराते हुए दिख रहे हैं?

क्या हैं जो खुद को आत्मशक्ति के बल पर महाशक्ति बनाने के लिए हैं जरूरी?

क्या नयी प्रौद्योगिकी रोजगार सृजन में सहायक है?

कोरोना के नए आंकड़ों से सहमा देश, कई राज्यों में दिखने लगी सुनसान सड़कें, जानें- कहां-कहां लगी पाबंदियां

क्या स्वास्थ्य सेवा का लक्ष्य दुःख दूर करना है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!