tecno spark 10 pro launched in india know features and specifications – Tech news hindi


ऐप पर पढ़ें

टेक्नो ने इंडियन यूजर्स के लिए अपने नए स्मार्टफोन Tecno Spark 10 Pro को लॉन्च कर दिया है। टेक्नो का यह नया फोन 16जीबी रैम (8जीबी रियल और 8जीबी वर्चुअल) से लैस है। इसके फ्रंट में कंपनी 32 मेगापिक्सल का सेल्फी और रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। फोन की कीमत 12,499 रुपये है। इसकी सेल कल यानी 24 मार्च से शुरू होगी। इसे आप ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकेंगे। तो आइए डीटेल में जानते हैं कि कंपनी इस नए हैंडसेट में कौन-कौन से फीचर दे रही है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.8 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। सेंटर पंच-होल डिजाइन के साथ आने वाले इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। कंपनी ने इस फोन को 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट देखने को मिलेगा। 

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा ऑफर कर रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक AI लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

गूगल की सर्विसेज में आई बड़ी खामी, यूट्यूब और Gmail भी ठप्प

ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड HiOS 12.6 पर काम करता है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। टेक्नो का यह लेटेस्ट फोन स्टारी ब्लैक और पर्ल वाइट कलर ऑप्शन में आता है।



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!