आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर की मौत, गांव में पसरा मातम
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, छपरा (बिहार):
सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत साधपुर गांव में सोमवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक 10 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के रतनलाल महतो के पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों में कोहराम छा गया।
परिजनों ने बताया कि शिवम दोपहर में गांव के अन्य बच्चों के साथ घर के पास खेल रहा था, तभी मौसम अचानक बिगड़ गया। बारिश के साथ आसमान में भीषण गर्जना शुरू हो गई। तेज आवाज से घबराकर शिवम एक पेड़ के नीचे जाकर छिप गया। उसी दौरान अचानक उसी पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी।
बिजली की चपेट में आने से शिवम बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही गिर पड़ा।
परिजन व ग्रामीण आनन-फानन में उसे लेकर एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। दाउदपुर थाने की पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।
उधर शिवम की असामयिक मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़े
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार बीडीसी सदस्य की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना मार्ग किया जाम
विक्रमपुर में आयोजित जन सुराज की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब
कोहिनूर अवॉर्ड से सम्मानित होने पर पत्रकारों व बुद्धिजीवियों ने जितेंद्र बच्चन को दी बधाई
हमले में दोनों पैर गंवाए, फिर भी सी सदानंदन ने समाजसेवा नहीं छोड़ी
बिहार की मतदाता सूची से हट जाएंगे 35 लाख नाम, कैसे?
बिहार के 35,333 प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों का हुआ पदस्थापन