धार्मिक सदभावना का मिशाल रहा तीतरा का श्रीविष्णु महायज्ञ 

धार्मिक सदभावना का मिशाल रहा तीतरा का श्रीविष्णु महायज्ञ
विश्व कल्याण की कामना ही यज्ञ का मूल उद्देश्य है ।
शंख व घण्टी की ध्वनि से गूंज उठा वातावरण ।
भंडारे का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के ऐतिहासिक, धार्मिक एवं पूरा तत्विक गांव तीतरा ठाकुर बाड़ी परिसर में चल रहे श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्री राम कथा रविवार को सम्पन्न हो गया ।

जिले एवं क्षेत्र के सभी वर्ग एवं समुदाय के गणमान्य गणों ने यज्ञ में भाग लिया तथा गुरु एवं आचार्यगणों से मिल प्रसाद व आशीर्वाद प्राप्त किया ।

यज्ञ अविभावक एवं पूर्व मुखिया रामेश्वर राय ने कहा कि विश्व कल्याण की कामना ही यज्ञ का मूल उद्देश्य है ।उन्होंने बताया कि यज्ञ से धार्मिक लाभ के साथ साथ वैज्ञानिक लाभ भी है
राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय महा सचिव डा ललीतेश्वर कुमार ने बताया कि इस यज्ञ मेँ धार्मिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारे का उत्तम दृश्य दिखा. उन्होंने यज्ञ में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी व्यक्तियों तथा समिति के सभी सदस्यों एवं क्षेत्रीय लोगों के प्रति आभार प्रकट किया जो यज्ञ को सुचारु रूप से सम्पन्न होने तन मन व धन को लगाया है.

।आचार्य गण ने शंखनाद व घण्टी के ध्वनि से पूरे वातावरण को गुंजा दिया ।यज्ञ समिति द्वारा आचार्यो को दान दक्षिणा देकर विदा किया गया । अंतराष्ट्रीय ज्योतिविंद यज्ञचार्य जयकांत शर्मा कौण्डिन्य ने कहा कि यज्ञ का मूल उद्देश्य लोक कल्याण होता है ।उन्होंने बताया कि आज विश्व में जो अशांति एवं महामारी फैली हुई है ,ऐसी रोगों से छुटकारा पाने के लिये ही काफी मात्रा में प्रतिदिन हवन किया गया तथा शंख व घण्टी की ध्वनि गुंजित की गई ।उन्होंने बताया कि इन सारे विधियों का वैज्ञानिक आधार है । ध्वनि का भी वैज्ञानिक आधार है जिससे विभिन्न प्रकार के कीटाणु नष्ट हो जाते है । उन्होंने उपस्थित भक्तों को आशीष दे सबका मंगल कामना किया । कथा वाचिका अर्चना मणि पराशर एवं श्रीराम कथा वाचक आचार्य डा राजनारायण राय ने यज्ञ समिति को कोटिशय धन्यवाद दिया.

यज्ञसम्पन्न के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया.

इस मौके पर डा शंकर सिंह, डा नंद किशोर, डा मनीषा शर्मा, पिंकू राय, विनोद तिवारी, आचार्य डॉ ब्रजेश शर्मा, डा विजय सिंह,आचार्य अभीनेश शर्मा , हरीशचंद पांडेय, डा कृष्ण कुमार सिंह डा सतीश कुमार,यज्ञ समिति के अध्यक्ष विद्याभूषण सिंह, सचिव छोटन राय, सरपंच चुन्नू राय,स्थानीय मुखिया नूरनबाब अंसारी,बीडीसी मृत्युंजय राय,अनिल राय, अशोक राय, दिलीप राय, अवध किशोर राय,डा अर्जुन प्रसाद,प्रमोद राय,शानू कुमार,दीपू सोनी, बब्लू कुमार सिंह, योगेंद्र राय,मनोज कुशवाहा, पवन यादव,राजन तिवारी, विशाल गोस्वामी आदि काफ़ी संख्या मेँ भक्त गण उपस्थित थे.

यह भी पढ़े

भगवान की भक्ति से मन की संतुष्टि के साथ  मिलता है सुख

सीआरपीएफ के एस आई विश्वनाथ राय की पुण्यतिथि मनायी गयी

सिसवन की खबरें :  अखंड अष्टयाम का हुआ समापन

मशरक  की खबरें :  महावीर चौक समेत अन्य इलाकों में निकला रामनवमी पर भव्य  शोभा यात्रा

प्रीटर्म बेबी को होती है गहन देखभाल की जरूरत , प्रति वर्ष 1.5 करोड़ नवजातों का होता है समय से पहले जन्म

मोतिहारी पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा

दिल्ली से नेशनल परमिट के साथ मुजफ्फरपुर पहुंचा पिकअप ट्रक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!