तहसील बार अध्यक्ष बोले, विधायक के इशारे पर एसडीएम करती हैं कार्य

तहसील बार अध्यक्ष बोले, विधायक के इशारे पर एसडीएम करती हैं कार्य

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

@ बार-बेंच के बीच टकराव कायम, सातवें दिन भी वकीलों का हड़ताल रहा जारी

@ एडीएम सप्लाई ने एसडीएम पिंडरा को किया तलब, प्रकरण की ली जानकारी

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / पिंडरा तहसील में बार-बेंच के बीच टकराव की स्थिति पूर्ण रूप से कायम है। तहसील के अधिवक्ता एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा तथा एसडीएम न्यायिक प्रज्ञा सिंह के खिलाफ तानाशाही और भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। परंतु सात दिन से चल रहे हड़ताल को जिले के आला अधिकारियों ने अभी तक ध्यान में नहीं लिया और न ही आरोपी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई कर हड़ताल समाप्त करवाने की कोशिश ही किया।

इसी बीच सूत्रों के हवाले से यह खबर भी हवा में तैरने लगी है कि सत्ता पक्ष के एक विधायक का हाथ एसडीएम पिंडरा के ऊपर है,जिसके कारण अधिकारी उनके खिलाफ कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। परंतु इन आरोपों की पुष्टि नहीं हो पाई है। वैसे सच मानिए तो आरोप लगना भी लाजिम है,क्योंकि पत्रकारों के साथ अधिवक्ताओं ने पिछले दिनों जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार से मिलकर उन्हें पत्रक सौंप कर तानाशाह एसडीम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया था,परंतु आज तक कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई के बजाय एडीएम सप्लाई के जांच रिपोर्ट आने की बात कह कर मामले को टाल दिया जा रहा है। बहरहाल चाहे जो भी हो एसडीएम के इस तानाशाही रवैये से एक तरफ जहां सत्ता पक्ष की छवि धूमिल हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ आम जनमानस में आक्रोश भी बढ़ रहा है।

पिंडरा तहसील के महामंत्री सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि जब तक डीएम तहसील आकर वकीलों की समस्या नही सुनते और अधिकारियों का स्थानांतरण नही करते तब तक वकील कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। दोनो अधिकारियों पर मनमाने ढंग से काम करने व निर्णय लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरिट के आधार पर फैसले न देकर मनमाने ढंग से निर्णय दिया जा रहा है। बार ने इन दोनों अधिकारियों के स्थानांतरण होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।

पिंडरा तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल ने बताया कि सत्ता पक्ष के विधायक के इशारे पर एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा कार्य करती हैं। मामला चाहे न्याय प्रणाली से जुड़ी हो या आम फरियादियों की। इतना ही नहीं संपूर्ण समाधान में विधायक घंटों बैठकर स्वयं निर्णय लेते हैं,जो वे कहते हैं वही एसडीएम करती भी हैं।

बार अध्यक्ष श्री पटेल ने बताया कि सूचना मिली है कि शनिवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार तहसील आने वाले हैं, अब वे यहां क्या निर्णय लेंगे इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। हां इतना जरूर है कि अधिवक्ताओं ने यह निर्णय ले लिया है कि जिलाधिकारी से सिर्फ एक ही मुद्दे पर बात होगी कि जब तक एसडीएम प्रतिभा मिश्रा और न्यायिक एसडीएम प्रज्ञा सिंह का स्थानांतरण नहीं होगा तब तक हम लोग न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते रहेंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!