शहाबुद्दीन के घर पहुंचे तेज प्रताप, ओसामा से बंद कमरे में की  मुलाकात

शहाबुद्दीन के घर पहुंचे तेज प्रताप, ओसामा से बंद कमरे में की

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

मुलाकात

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )

सिवान के  बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के परिवार की राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार से नाराजगी की खबरों के बीच  गुरुवार को  तेज प्रताप यादव  उनके घर पहुंचे । लालू के बड़े बेटे और प्रदेश के पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेज प्रताप बुधवार को ही  सीवान आने वाले थे लेकिन सुबह में बारिश होने के कारण  नहीं आये । गुरुवार की सुबह-सुबह तेज प्रताप पूर्व सांसद के पैतृक गांव प्रतापपुर स्थित उनके घर पहुंचे हैं और उनके बेटे ओसामा से मुलाकात किये  शहाबुद्दीन की पत्‍नी हिना शहाब फिलहाल किसी नेता से मुलाकात नहीं कर रही हैं। इसके पीछे इस्‍लाम की एक रस्‍म है, जिसकी वजह से वह किसी पुरुष से फिलहाल मुलाकात नहीं कर सकती हैं।

 शहाबुद्दीन के पैतृक गांव प्रतापपुर में स्वजनों से मुलाकात करने के बाद तेजप्रताप पूर्व सांसद के सीवान के आनंद नगर स्थित आवास पर आए । उनके साथ शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब भी आए । यहां मढ़ौरा के विधायक जितेंद्र कुमार राय और सिवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी भी उपस्थित  थे ।   बताया जा रहा है कि एक घंटे से अधिक समय से तेज प्रताप एक कमरे में ओसामा से घंटो बातचीत किये । किसी और को कमरे में जाने की इजाजत नहीं थी।

 

तेज प्रताप से पहले दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव भी  पूर्व सांसद के घर आये थे। उन्‍होंने भी ओसामा से मुलाकात की थी। उनके ठीक बाद जदयू नेता राधा चरण सेठ  प्रतापपुर आये थे। सेठ पहले राजद में ही शामिल थे, लेकिन पिछले चुनाव से पहले उन्‍होंने खेमा बदल लिया। उन्‍होंने कहा था कि व्‍यक्तिगत रिश्‍तों की वजह से वे  आए हैं, इसका कोई राजनीतिक मकसद नहीं। हालांकि पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा था कि राजनीति में संभावनाओं का विकल्‍प हमेशा खुला रहता है। जाप के नेता पप्‍पू यादव भी  प्रतापपुर जाकर ओसामा से मुलाकात कर चुके हैं।

 

शहाबुद्दीन का निधन दिल्‍ली के दीन दयाल अस्‍पताल में हुआ था। उनका अंतिम संस्‍कार भी दिल्‍ली में ही हुआ। अंतिम संस्‍कार से पहले काफी हंगामा भी हुआ। परिवार के लोग और शुभचिंतक पूर्व सांसद के शव को उनके पैतृक गांव लाने चाहते थे, लेकिन दिल्‍ली के प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी। दिल्‍ली की कोर्ट से भी इस मामले में इजाजत नहीं दी गई। शहाबुद्दीन के शुभचिंतकों का कहना था कि इस पूरे मामले के दौरान लालू परिवार का कोई सदस्‍य मिलने तक नहीं आया, जबकि कई लोग तब दिल्‍ली में ही थे। तेज प्रताप के आज के दौरे को शहाबुद्दीन के परिवार की नाराजगी को दूर करने की कोशिश माना जा रहा है।

यह भी पढ़े 

बिहार में 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, मुख्‍यमंत्री ने खुद ही ट्वीट कर दी जानकारी

कार की शौक पूरा करने के लिए मां- बाप ने बेच दिया तीन माह का बेटा

नाबालिग बच्ची के साथ मुंहबोले चाचा ने क‍िया रेप, गमछे से गला दबाकर कर दी हत्या”

बहू और ससुर की Love story का खौफनाक पहलू जान आप रह जाएंगे दंग

Leave a Reply

error: Content is protected !!