तेजस्वी यादव ने नाम जुड़वाने की अपील की है,क्यों?

तेजस्वी यादव ने नाम जुड़वाने की अपील की है,क्यों?

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने अब जाकर राजद कार्यकर्ताओं के नाम वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि वो मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में कटे नामों को जुड़वाने में जुट जाएं। 1 सितंबर तक मतदाता सूची के मसौदे पर आपत्ति और दावा दाखिल करने का समय है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले शुक्रवार को इस मसले पर चल रहे मुकदमे की सुनवाई के दौरान आश्चर्य जताते हुए पूछा था कि राजनीतिक दलों के 1.60 लाख से ऊपर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) ने अब तक कर क्या रहे हैं। अदालत ने कहा था कि मदतादाओं की मदद में इनको आगे आना चाहिए।

तेजस्वी अभी वोटर अधिकार यात्रा पर निकले हुए हैं और उनके साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सीपीआई-माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता मुकेश सहनी समेत विपक्षी दलों के महागठबंध के नेता भी चल रहे हैं।

तेजस्वी ने सोमवार को एक वीडियो संदेश जारी कर पार्टी के नेताओं से कहा है कि जिन लोगों के नाम कटे हैं, उनके नाम जुड़वाने में सब लोग जुट जाएं। सुप्रीम कोर्ट से हालांकि विपक्षी दलों को एक राहत मिली है कि अब चुनाव आयोग को आपत्ति और दावा की प्रक्रिया में उसके द्वारा निर्धारित 11 दस्तावेजों के अलावा आधार कार्ड भी लेने कह दिया गया है।

तेजस्वी ने वीडियो अपील में कहा- “जो वोटर का नाम काटा गया है, उसे जोड़ने की प्रक्रिया में आप सब लोग मिलकर लगिए। किसी भी मतदाता का नाम ना छूटे, सुनिश्चित करिए। आप लोगों की जिम्मेवारी है, किसी भी मतदाता का नाम ना छूटे, उसको जुड़वाने का काम करिए। खास तौर पर नए लोगों का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने में सब लोग सक्रिय भूमिका निभाएं।

चुनाव आयोग लगातार बेईमानी करने पर उतारू है। ये हम सब लोगों की जिम्मेवारी है कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने का काम करें। किसी भी गरीब मतदाता का नाम ना छूटे। जहां यात्रा हो गई है वहां पूरी ताकत से लगिए। जहां यात्रा है, वहां एक दिन का काम है। मतदाता सूची में जो भी गड़बड़ियां हैं, उसको आप लोग ठीक करवाइए।”

चुनाव आयोग के आधिकारिक बयान के मुताबिक सोमवार की सुबह 10 बजे तक राजनीतिक दलों से मात्र 10 दावे और आपत्तियां मिली हैं। ये सारी आपत्तियां और दावे महागठबंधन के दल सीपीआई-माले ने दाखिल की हैं। इसके अलावा अब तक किसी और दल ने कोई आपत्ति या दावा नहीं किया है। प्रमुख पार्टियों में भाजपा ने 53338, राजद ने 47506, जेडीयू ने 36550, कांग्रेस ने 17549, रालोजपा ने 1913, सीपीआई-एमएल ने 1496 और सीपीएम ने 899 बूथ लेवल एजेंट नियुक्त किए हैं।

पौन चार लाख नए वोटरों ने भी कर दिया है आवेदन

चुनाव आयोग को अभी तक 1 लाख 40 हजार 931 वोटरों से सीधे आपत्ति और दावा मिला है जबकि 3 लाख 79 हजार 692 नए लोगों ने भी वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का आवेदन किया है। आयोग 1 सितंबर तक प्राप्त आपत्तियों और दावों का निस्तारण करते हुए 30 सितंबर को चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट जारी करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!