बड़हरिया थाना परिक्षेत्र में बढ़ा बाइक चोर गिरोह का आतंक, बाइक मालिकों में हड़कंप

बड़हरिया थाना परिक्षेत्र में बढ़ा बाइक चोर गिरोह का आतंक, बाइक मालिकों में हड़कंप

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

*कोचिंग के परिसर से दो छात्रों की बाइक चोरी, एक बाइक छोड़कर भागे
*बैक के नीचे से बाइक चोरी
* इसके पूर्व दुकान के सामने और कोचिंग सेंटर से हो चुकी है बाइकों की चोरी

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

 

सीवान जिला के बड़हरिया थाना के क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह का आतंक बढ़ता जा रहा है,जिससे बाइक मालिकों में भय व्यप्त है। शुक्रवार को बड़हरिया बाजार के हॉस्पिटल रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया बड़हरिया के नीचे से बाइक चोर ने बड़हरिया थाना क्षेत्र के सदरपुर निवासी शंभूनाथ सिंह के पुत्र परमेश्वर सिंह की हीरो स्पेलेंडर बाइक चुरा ली थी। चोरों ने बाइक हैंडल लॉक खोलकर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया।वहीं बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया मठिया स्थित दुकान से दुकानदार विपिन कुमार यादव की हीरो पैसन प्रो बाइक हैंडल लॉक खोलकर चुरा ली थी।

 

जबकि इसके पूर्व थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मेन रोड के कोचिंग सेंटर में पढ़ने आये गोपालगंज जिला के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के प्रतापपुर के हरेंद्र चौधरी की हीरो स्पेलेंडर बाइक चोरों ने हैंडल लॉक खोलकर चुरा ली थी। वहीं बड़हरिया थाना क्षेत्र के खानपुर मोड़ चौक स्थित एक कोचिंग संस्थान के परिसर से अज्ञात चोरों ने दो छात्रों की बाइके अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। यह घटना शनिवार की सुबह की है।कोचिंग संचालक शिक्षक सनौवर अली के अनुसार अज्ञात चोरों ने कोचिंग इंस्टीट्यूट के परिसर से एक हीरो स्पेलेंडर प्लस और प्लेटिना बाइक का हैंडल लॉक खोलकर दोनों बाइकें गायब कर दी।

 

जब इसकी भनक शिक्षकों और छात्रों को लगी तो वे सक्रिय होकर चोरों का पीछा करने लगे। पीछा करने पर चोरों प्लेटिना बाइक को बड़हरिया- गोपालगंज मेन रोड के निरखीछपरा स्थित ट्रांसफार्मर के पास छोड़कर भाग गये। जबकि चोर दूसरी हीरो स्पेलेंडर प्लस बाइक लेकर भागने में सफल हो गये।

बता दें कि कोचिंग इंस्टीट्यूट परिसर से बड़हरिया थाना क्षेत्र के मीराछपरा के मोख्तार आलम के पुत्र और कोचिंग के छात्र अमजद अली की हीरो स्पेलेंडर प्लस बाइक और गोपालगंज जिला के मांझा थाना क्षेत्र के छात्र महताब आलम की प्लेटिना बाइक को लेकर चोर भागने लगे।शिक्षकों और छात्रों के सक्रिय होने पर प्लेटिना बाइक को चोरों ने बड़हरिया -गोपालगंज मेनरोड के निरखीछपरा ट्रांसफार्मर के पास छोड़ दिया।

जबकि हीरो स्पेलेंडर लेकर भाग निकले। चोरी गयी बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर- 29एआर-3840 है। पीड़ित बाइक मालिक ने इस संबंध में थाना में आवेदन दिया है। बाइक चोर गिरोह के सदस्यों की सक्रियता से बाइक मालिकों की चिंता बढ़ गयी है। वहीं लगातार हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस प्रशासन के लिए एक चुनौती बनकर उभरी हैं।

यह भी पढ़े

विधानसभा अध्यक्ष अवधबिहारी चौधरी ने किया कैलखुर्द छठघाट का शिलान्यास

बगहा: हाथ में पिस्टल लहराते नाबालिग का रील्स हुआ वायरल,कारवाई के मूड में बिहार पुलिस

नालंदा में गल्ला व्यवसायी लूटकांड में तीन अपराधी धराये, लूट के 11 हजार रुपए बरामद

ऑटो ड्राइवर के वेश में लुटेरे, पटना पुलिस ने गैंग को दबोचा, जानें कैसे करते थे लोगों को टारगेट

बालू घोटाला मामले में ED का बड़ा एक्शन, सुरेंद्र जिंदल गिरफ्तार

उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुए लूट मामले में 3 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

नाव हादसे के चार दिन बाद भी लापता चार लोगों की नहीं हो सकी बरामदगी!

दिल्ली-NCR, यूपी और बिहार में भूकंप, 6.4 तीव्रता के झटके

बिहार से गये खेलाड़ियों का गुरुग्राम में हुआ भव्य स्वागत 

Leave a Reply

error: Content is protected !!