बिहार के सीवान में उत्सव एवं उल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

बिहार के सीवान में उत्सव एवं उल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में हुआ

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सबकी भागीदारी से ही लोकतंत्र होगा मजबूत-जिलाधिकारी 

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

हम भारत के नागरिक,लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखेगे तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए,निर्भीक होकर,धर्म,वर्ग,जाति,समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।” उक्त शपथ जिला पदाधिकारी-सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में आयोजित 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के उद्घाटन के उपरांत उपस्थित सभी नव मतदाता एवं अन्य उपस्थित लोगो को दिलाई।

जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा की सबकी भागीदारी से ही लोकतंत्र मजबूत बन सकता है। उन्होंने कहा कि हमे अपने एक-एक वोट के महत्व को समझना होगा। उन्होंने कहा कि विवेकपूर्ण मतदान से लोकतंत्र मजबूत होगा।लोकतंत्र में समझदारीपूर्ण भागीदारी से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। मतदाता सूची के निर्माण में बी एल ओ के महत्वपूर्ण योगदान की चर्चा करते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया की आज जिला के दो बी एल ओ को राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने के एवज में पुरस्कृत किया जा रहा है।

कार्यक्रम में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार बी एल ओ को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने आने वाले चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन के अनुसार निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराए जाने का भी आश्वासन दिया। मतदाता सूची में लिंगानुपात के अंतर को काम करने के लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गणों से भी अपेक्षित सहयोग का अनुरोध किया। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में जिला का मतदान प्रतिशत राष्ट्रीय मतदान प्रतिशत के अनुरूप होगा।

उप विकास आयुक्त सिवान ने भी कार्यक्रम के उद्देश्य पर संक्षिप्त प्रकाश डाला गया तथा वोट के महत्व के संबंध में भी विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्षों के द्वारा लोकतंत्र की महत्ता का वर्णन करने के साथ-साथ जिला में पारदर्शी एवं स्वच्छ चुनाव के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी गई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 2025 के अवसर कई बी0एल0ओ0 को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर सम्मानित भी किया। नए युवा मतदाताओं को जिला पदाधिकारी -सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा मतदाता पहचान पत्र भी कार्यक्रम में दिया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिला स्तरीय पदाधिकारी गण,निर्वाची निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गण, विभिन्न प्रखंडों के बी एल ओ, युवा मतदाता एवं अन्य लोग उपस्थित रहें।

आभार- जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सीवान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!