मां बगलामुखी पीतांबरा पीठ में सात लाख आहुतियों के साथ 28 वा महायज्ञ संपन्न

मां बगलामुखी पीतांबरा पीठ में सात लाख आहुतियों के साथ 28 वा महायज्ञ संपन्न

देश विदेश से आते है श्रद्धालु महायज्ञ में भाग लेने
जनकल्याण के लिए समय समय होते हैं पीतांबरा पीठ में अनुष्ठान

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैध पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा

अरूणाय रोड स्थित गांव धनीरामपुरा में पिछले पांच दिनों से भारत साधु समाज के प्रदेशाध्यक्ष एवं संस्थापक श्रीमहंत बंसी पुरी के सानिध्य एवं मंदिर के महंत व व्यवस्थापक महंत भीम पुरी की देखरेख में चल रहा 28 वां महायज्ञ संपन्न।

बगलामुखी प्रकटोत्सव महायज्ञ सात लाख आहुतियों, संतो के प्रवचन, सैकड़ों कन्याओं का पूजन, विशाल भंडारे एवं निशुल्क मेडिकल शिविर के साथ संपन्न हुआ। यज्ञाचार्य डा. अभिषेक कुश सहित 51 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा 51 यजमानों से पूरे विधि- विधान व मंत्रोच्चारण के साथ यजमानों से पूर्णाहुति डलवाई गई। डा. अभिषेक कुश ने बताया कि अलसुबह से ही महायज्ञ स्थल पर पूजा एवं यज्ञमंडप की परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा रही। ब्राह्राणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण की गूंज से पूरा वातावरण भक्तियम नजर आ रहा था।

कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचे महामंडलेश्वर स्वामी 1008 महंत विद्यागिरी जी महाराज, श्री संगमेश्वर धाम के महतं विश्वनाथ गिरी, व्यवस्थापक स्थानेश्वर महादेव मंदिर लक्ष्मीनारायण पुरी, महंत जगन्नाथ पुरी, स्वामी केशव गिरी, स्वामी चमन गिरी, महंत तरणदास, स्वामी खटवांग पुरी, षडदर्शन साधुसमाज के संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक सहित अनेक संत महात्माओं व जिप चेयरमैन कंवलजीत कौर, सरपंच विकल कुमार चौबे, अवतार वालिया, समाजसेवी विकास गर्ग,मनीष कौशिक, अजय कौशिक अधिवक्ता, जगदीश कानूगो सहित अनेक गण्यमान्यजनों सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा यज्ञ में पूर्णाहुति डालकर व मां बगलामुखी मंदिर में पूजा अर्चना कर अपने सुखमय जीवन की कामना की।

इस अवसर पर महाकुंभ में महंत बंसी पुरी को श्रीमहंत के पद पर नियुक्त किए जाने पर संत महात्माओं ने फूल मालाओं से उनका अभिवादन किया। महामंडलेश्वर स्वामी विद्या गिरी ने कहा कि संतों की कोई जाति, धर्म व मजहब नहीं होता। संत सर्वसमाज के मार्गदर्शक होते हैं। सदैव संतों के दिखाएं मार्ग पर चलना चाहिए एवं महान संतों से प्रेरित होकर मानवता की भलाई के लिए सत्कर्म करने का प्रयास करना चाहिए। श्रीमहंत बंसी पुरी ने महायज्ञ की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रद्धालुओं के लिए किया गया यह महायज्ञ शत्रुओं पर विजय, मोक्ष की प्राप्ति, असाध्याय रोगों से मुक्ति एवं मनोकामना पूर्ण करने में यकीनन सिद्ध होगा।

महंत भीम पुरी ने मां बगलामुखी से कार्यक्रम में पहुंचे वशिष्ट अतिथियों, गणमान्यजनो व श्रद्धालुओं के सुखमय जीवन की कामना की और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सेवा कार्यों से जुड़े भक्तजनों को बधाई दी। समारोह में जीवनधारा मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल, कैथल की टीम में डा. सुमन गर्ग, डा. साहिल, डा. कनिका गर्ग व डा. विक्रम गर्ग द्वारा निशुल्क मेडिकल शिविर लगाया गया। जिसमें लगभग 250 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाईयां वितरित की गई। मंदिर के अग्रणी सेवादार विकल चौबे, विपिन काहड़ा, अवतार वालिया ने आए हुए संत महात्माओं का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर सुरेंद्र बंसल, सुशील बंसल, देवेंद्र जिंदल, रतन गर्ग, कंवरपाल खिल्लन, शिवचरण बहल, अधिवक्ता सुनील सिंगला, फकीरचंद डोलिया, पं. भुधर गौतम, सुरेंद्र पहलवान ईस्हाक, श्याम सिंह कंबोज, अधिवक्ता मिथुन अत्री, अनिल बंसल, मनीष कौशिक सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

महायज्ञ में पूर्णाहुति डालते संत महात्मा व यजमान और श्रीमहंत बुसी पुरी महाराज का अभिवादन करते गण्यमान्यजन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!