
पंचायत भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सीवन (बिहार)।
दारौंदा प्रखण्ड के बगौरा पंचायत भवन के परिसर में 26 जनवरी 2026 को 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में किया गया। इस अवसर पर पंचायत की मुखिया आशा देवी ने विधिवत रूप से झंडोत्तोलन किया।
साथ ही राष्ट्रगान गाया गया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया।
समारोह में पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान R.S.C पब्लिक स्कूल के संचालक बीर बहादुर यादव ने देश के संविधान, लोकतंत्र और स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर प्रकाश डाला।
मुखिया आशा देवी ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान में निहित अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने पंचायत स्तर पर विकास कार्यों को और अधिक पारदर्शी व जनहितकारी बनाने का संकल्प भी दोहराया।
इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने पंचायत के समग्र विकास, स्वच्छता, शिक्षा और सामाजिक समरसता पर बल दिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों एवं युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए उन्हें संविधान और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका समझाने की अपील की गई।
समारोह शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ।

