

दारौंदा में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सीवन (बिहार)।
26 जनवरी 2026 को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दारौंदा प्रखंड क्षेत्र में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। प्रखंड के सभी शिक्षण संस्थानों, सरकारी व गैर-सरकारी कार्यालयों, पंचायत भवनों तथा महादलित टोलों में संस्था के प्रमुखों द्वारा हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। झण्डत्तोलन के बाद राष्ट्रगान गूंजा, जिससे वातावरण पूरी तरह देशप्रेम से ओत-प्रोत हो गया। वही प्रखंड कार्यालय के परिसर में प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी ने विधिवत रूप से झण्डोत्तोलन किया तथा उपस्थित बीडीओ सिम्पी कुमारी, सीओ वेदप्रकाश नारायण, Ptsd सौरभ सुमन, बीएओ रामवीर सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति श्रद्धा व्यक्त की। थाना परिसर में थानाध्यक्ष विकास सिंह ने झण्डोत्तोलन किया।
विद्यालयों में बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया और संविधान के महत्व को बताया। शिक्षकों ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व और संविधान में निहित अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी दी।

पंचायत भवनों और कार्यालयों में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने झंडोत्तोलन कर उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने संविधान की मूल भावना—स्वतंत्रता, समानता, भाईचारा और सामाजिक न्याय—को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। महादलित टोलों में भी विशेष उत्साह देखा गया, जहां स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर कार्यक्रम में भाग लिया और देश की एकता व अखंडता को मजबूत करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन और स्वयंसेवकों की सक्रिय भूमिका रही। अंत में मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। पूरे दारौंदा प्रखंड में 77वां गणतंत्र दिवस आपसी भाईचारे, उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया।

