बंजर में निकला आरोपी का मकान,फरियादी का नव निर्माण वैध !
@ एसडीएम पिंडरा के निर्देश पर राजस्व टीम पहुंची खड़खड़ी गांव, की पैमाइश
(मामला एसडीएम पिंडरा के बिगड़े बोल की)
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा ने जिस कुसुम पांडे की शिकायत पर लेखपाल नीरज को कार्यवाही का निर्देश दिया था,वे बगैर जमीन की पैमाइश किए ही किशन पांडेय की निजी जमीन को बंजर बताकर सिंधोरा पुलिस को झूठी रिपोर्ट देकर पुलिस से पिटाई करवाने के बाद जबरन निर्माण कार्य रूकवा दिया था,अब उसमें पैमाइश के बाद सच्चाई कुछ और ही निकली। प्रत्यक्षदर्शियों एवं पीड़ित के मुताबिक बुधवार को एसडीएम के निर्देश पर लेखपाल नीरज तीन सदस्यीय टीम के साथ खड़खड़ी गांव में पहुंचकर किशन पांडे के निजी भूमि तथा कुसुम पांडे के बने मकान के जमीन की पैमाइश किया तो पता चला कि किशन पांडे अपने निजी जमीन में नवनिर्मित मकान बनवा रहे हैं,वहीं कुसुम पांडे का पूर्व में बना हुआ मकान बंजर की जमीन में है।
पीड़ित पक्ष योगेश पांडे व किशन पांडे ने बताया कि लेखपाल ने मौके पर ही यह बात कही, बशर्ते उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण का कार्य अभी नहीं बल्कि एसडीएम साहब के निर्देश पर ही होगा। बहरहाल पीड़ित पक्ष के बातों की पुष्टि नहीं हो पाई है। इस मामले में एसडीएम प्रतिभा मिश्रा से फोन पर बात करके उनका पक्ष रखने का प्रयास किया गया,परंतु उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। लेखपाल नीरज ने भी इस मामले में कुछ भी बताना मुनासिब नहीं समझा,इसलिए उन्होंने भी कॉल रिसीव नहीं किया। वैसे इस मामले में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर एडीएम सप्लाई को एसडीएम प्रतिभा मिश्रा तथा लेखपाल व पुलिस के विरुद्ध जांच सौंपी गई है,इस मामले में अब जांच बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा।
बताते चले कि एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा द्वारा बीते शुक्रवार को पत्रकारों के समक्ष ही तल्ख तेवर में फरियादी किशन पांडेय के साथ दुर्व्यवहार करने तथा उसे थाने में बंद करवा कर पिटवाए जाने की धमकी देने के साथ ही पत्रकारों को नमक मिर्च लगाकर खबर छापने की बोल इन दिनों जिला हीं नहीं पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में बीते मंगलवार को पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के नेतृत्व में सैकड़ो पत्रकारों ने मंडलायुक्त एस राजलिंगम तथा जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंप कर एसडीएम के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग किया है।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने पत्रकारों को बताया कि मामले की जांच एडीएम सप्लाई को सौंप दी गई है,जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। एक तरफ जहां मंडलायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है, तो वहीं जिलाधिकारी ने एसडीएम के विरुद्ध एडीएम सप्लाई को जांच का जिम्मा सौंप दिया है। मंडलायुक्त तथा जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम ने बुधवार को लेखपाल को मौके पर भेज कर पैमाइश करवाई।