बाजार में प्रेमी युगल की हरकत से मचा हड़कंप, पुलिस ने लिया हिरासत में

बाजार में प्रेमी युगल की हरकत से मचा हड़कंप, पुलिस ने लिया हिरासत में

श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क 

शंभुगंज (बांका):गुरुवार को शंभुगंज बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब एक प्रेमी युगल को सार्वजनिक स्थल पर अशोभनीय हरकतें करते हुए देखा गया। उनकी हरकतें इतनी बेशर्मी भरी थीं कि बाजार में मौजूद लोग हैरान रह गए। दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने तुरंत ही मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस को सूचना दी और दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

सूत्रों के अनुसार, पहले दुकानदारों को दोनों की गतिविधियों पर संदेह हुआ, जिसके बाद पूछताछ की गई। पूछताछ में जब शक यकीन में बदला तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर प्रेमी युगल को हिरासत में लेकर थाने ले गई और पूछताछ शुरू की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक-युवती शंभुगंज प्रखंड के भरतशिला पंचायत के निवासी बताए जा रहे हैं। क्षेत्र में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी प्रखंड मुख्यालय परिसर, मनरेगा भवन, पीएचईडी जलमीनार सहित कई सार्वजनिक स्थानों पर प्रेमी जोड़ों के देखे जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

स्थानीय लोगों ने चिंता जताते हुए कहा कि आजकल के युवा शर्म-हया को भूलते जा रहे हैं और सार्वजनिक स्थानों पर मर्यादाओं की सीमाएं लांघ रहे हैं।

थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर विशेष ध्यान दें। यह समाज की जिम्मेदारी है कि बच्चों को सही मार्ग दिखाया जाए।”

वहीं सीओ जुगनू रानी ने कहा, “किशोरावस्था एक संवेदनशील पड़ाव होता है। इस उम्र में बच्चों का मन जल्दी भटकता है। इसलिए जरूरी है कि अभिभावक बच्चों के व्यवहार, संगत और गतिविधियों पर सतत निगरानी रखें। बच्चों का सर्किल सही हो, यह सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।”

पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों के परिजनों को सूचना दी जा चुकी है। सामाजिक मर्यादाओं को बनाए रखने के लिए प्रशासन अब ऐसे मामलों पर सख्ती से नजर रखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!