भावी पीढ़ी को सबल करना लक्ष्य – पूर्व केंद्रीय मंत्री रूढ़ी
क्षत्रिय कलम की धार को तेज करें – डा कृष्ण
क्षत्रिय मिलन यात्रा में शामिल हुआ क्षत्रिय समाज
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के गौरी मैरेज हॉल तितरा में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि ने बुधवार को क्षत्रिय समाज को सम्बोधित किया ।
सांसद ने कहा कि आज बिहार की राजनीति में क्षत्रिय समाज की न कोई पूछ है और न वर्चस्व ।उन्होंने कहा कि जब आप पटना जाएंगे तो देखेंगे कि हर समाज के एक नेता है और उसका बोर्ड भी लगा है जैसे चिराग पासवान जी ,उपेंद्र कुशवाहा जी ,जीतन राम मांझी जी आदि आदि ,पर कही भी आप क्षत्रिय समाज के नेता का बोर्ड नहीं देखेंगे ।
उन्होंने बताया कि यही कारण है कि आपकी जातिगत संख्या अधिक होने के बावजूद भी राजनीति में पहचान नहीं है और नहीं वर्चस्व है ।
सांसद ने बताया कि मेरा यात्रा करने का मुख्य उद्वेश्य यह है कि हमारे समाज का भावी पीढ़ी अपने जातिगत वीरता और विशेषता को समझे तथा अपने आप को इतना सबल करें कि देश की राजनीति में आपकी एक अलग पहचान बन सके ।
उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से राणा संगा ने सभी क्षत्रिय राजाओं को जोड़कर विदेशी आक्रांताओं से लड़ा उसी प्रकार हम चाहते है कि सभी क्षत्रिय भाइयों को जोड़कर एक ऐसा संगठन एवं अभियान चलाया जाय ताकि प्रदेश और केंद्र की राजनीति में क्षत्रिय समाज की खोई हुई अलख पुनः जग जाय।
उन्होंने क्षत्रिय समाज से अपील किया कि अभिवादन जय संगा से किया जाय ताकि क्षत्रिय समाज की एक अलग पहचान बन सके । प्राचार्य डा कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि क्षत्रिय कलम की धार को तेज करें और व्यवसाय में अपनी ऊर्जा को लगाएं ।डा सिंह ने क्षत्रिय समाज के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि एक समय था जब तलवार की धार तेज हुआ करती थी जिससे राष्ट्र की रक्षा होता था अब समय बदल गया है जरूरत है तलवार के साथ साथ कलम की धार को और अधिक तेज किया जाय तथा पूर्व काल से क्षत्रिय समाज व्यवसाय में बहुत आगे था उस व्यवसाय को आगे बढ़ाया जाय।
कार्यक्रम को वरीय जदयू नेता डॉ अजय कुमार सिंह ,दुर्गा प्रताप उर्फ पप्पू सिंह , धनंजय सिंह ,प्रो गिरीश नारायण सिंह ,दीप नारायण सिंह , रामेश्वर सिंह ,मुखिया चंदन सिंह , पूर्व मुखिया राम सागर सिंह , अमरेंद्र सिंह ,पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह ,उमेश सिंह ,पप्पू सिंह ,पिंटू सिंह , पीएन सिंह ,भुअर सिंह आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक राम प्रवेश सिंह ने किया तथा संचालन सरोज सिंह राणा ने किया ।ध्यानवाद ज्ञापन जदयू नेता सरोज सिंह राणा ने किया ।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : राजस्व महाअभियान के तहत शिविर का आयोजन
बिहार में पुलिस पर बालू माफियाओं और ग्रामीणों ने किया हमला, एक युवक को लगी गोली
पटना में प्रेमिका के लिए प्रेमी ने चलाई गोली, गिरफ्तार प्रेमी ने लड़की से जुड़ी कही ये बात
विवाहिता की संदिग्ध मौत, सास गिरफ्तार
हत्या एवं पुलिस पर हमला के कांड में वांछित अपराधकर्मी राजा यादव अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
6 सितंबर को मनाई जाएगी अनंत चतुर्दशी व्रत।
पानापुर की तीन छात्राओं ने प्रखंड स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया
पागल व्यक्ति को भोजन करना सबसे बड़ा पुण्य – समाजसेवी भोला जी