गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताई चोर बनने की कहानी.

गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताई चोर बनने की कहानी.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

लाकडाउन में नौकरी छूटने पर एक युवक ने परिवार के भरण पोषण के लिए वाहनाें की चोरी शुरू कर दी। लेकिन रानी बाग थाना पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसकी पहचान वजीराबाद निवासी 23 वर्षीय किशन उर्फ सागर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। बाहरी जिले के डीसीपी परविंदर सिंह ने बताया कि वाहन चोरी, झपटमारी आदि वारदात पर रोक के लिए आरोपितों को लगातार धरपकड़ की जा रही है। इसके लिए एंटी स्नैचिंग टीम बनाई गई है। 25 जुलाई की रात टीम में शामिल सिपाही अनिरुद्ध, मोहन व बिजेंद्र रानी बाग में हरियाणा मैत्री भवन के निकट पिकेट लगाकर वाहनों की जांच कर रहे थे। तभी बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक वहां से गुजरा तो उसकी गतिविधि संदिग्ध लगी।

ऐसे में उसे रोक लिया गया और मोटरसाइकिल की कागजातों की मांग की गई। लेकिन उसके पास कोई कागजात नहीं थे और कागजात नहीं होेने को लेकर वह संतोषजनक जबाव भी नहीं दे पा रहा था।

जांंच में पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल रानी बाग इलाके से चोरी की निकली। ऐसे में आरोपित किशन को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि लाकडाउन में नौकरी चली तो उसे वाहन चोरी कर पैसा कमाने का रास्ता आसान लगा और उसने चोरी शुरू कर दी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चार मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गईं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!