आवास योजना में नाम जोड़ने में धांधली और नोकझोंक व हंगामे के बीच हुई बीडीसी की बैठक सम्पन्न
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को आयोजित बीडीसी की बैठक तीखी नोकझोंक एवं हंगामे के बीच संपन्न हुई। प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह,बीडीओ पंकज कुमार,सीओ सुमंत कुमार, मनरेगा पीओ संजय साव, सीएचसी प्रतिनिधि डॉ एस के विधार्थी,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू , कर्ण कुदरिया मुखिया नसीमा खातून,गंगौली मुखिया,बीडीसी संजय सिंह, दिलीप महतो, पंचायती राज पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी,पशुपालन पदाधिकारी डॉ लक्ष्मी प्रियदर्शी , महिला प्रयवेक्षिका तृप्ति रानी समेत कई अधिकारी शामिल थे।
मौके पर बिजली बिल, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य विभाग,मनरेगा समेत अन्य विभागों के मुद्दे पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा उठाएं गये। बैठक में कुछ विभागों के पदाधिकारियों के उपस्थित नहीं रहने पर सदस्यों ने नाराजगी जताई। वहीं उन पर शिकायत पत्र भेजने की मांग की।
प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह ने बिजली बिल में बकाया रहने पर कनेक्शन कटौती पर आपत्ति जताई और कहां कि अविलंब ऐसी व्यवस्था करें कि दो या तीन महीने ही बकाया रहने पर कनेक्शन काटे। डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह ने आंगनवाड़ी केन्द्रों के नहीं चलने का मुद्दा उठाया।
बीडीओ पंकज कुमार ने सभी सदस्यों को सरकार के तरफ से चल रही विकास की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी और कहा कि सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका हैं। सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने पंचायत में आवास योजना में लाभुकों के नाम जोड़ने में रुपये वसूलने की शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़े
होली मिलन समारोह के बहाने राजद कार्यकर्ता हुए एक जुट
बदलते मौसम में सेहत का ख्याल जरूरी : डॉ. आशीष अनेजा
रघुनाथपुर : मध्याह्न भोजन का स्वाद चख गदगद हो गए पूर्व छात्र नेता